A
Hindi News हेल्थ World Brain Tumor Day 2021: क्या होता है ब्रेन ट्यूमर? जानें लक्षण, प्रकार और कारण

World Brain Tumor Day 2021: क्या होता है ब्रेन ट्यूमर? जानें लक्षण, प्रकार और कारण

विश्व ट्यूमर दिवस हर साल 8 जून को मनाया जाता है। ब्रेन ट्यूमर एक खतरनाक बीमारी है। लेकिन, अगर सही समय पर इस बीमारी का पता चल जाए तो इससे बचाव संभव है।

brain tumor- India TV Hindi Image Source : FREEPIK.COM  ब्रेन ट्यूमर

विश्व ट्यूमर दिवस हर साल 8 जून को मनाया जाता है. इस घातक स्थिति के बारे में जागरूकता फैलाने और इसका शीघ्र निदान सुनिश्चित करने के लिए, पहली बार 2000 में जर्मन ब्रेन ट्यूमर एसोसिएशन द्वारा शुरू किया गया था। इस दिन को ब्रेन ट्यूमर के रोगियों और उनके परिवारों को सम्मान के रूप में विश्व स्तर पर मनाया जाता है। 

टाइप-2 डायबिटीज नींद को कैसे प्रभावित करता है? अच्छी नींद के लिए इन 5 टिप्स को करें फॉलो

ब्रेन ट्यूमर क्या है?

ब्रेन ट्यूमर एक ऐसी बीमारी है जिसमें दिमाग में मौजूद कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं। जो बहुत खतरनाक स्थिति पैदा कर देती हैं। इसमें धीरे-धीरे मस्तिष्क में टिश्यूज़ की एक गांठ बन जाती है जिसे ब्रेन ट्यूमर कहा जाता हैं। बीमारी का पता चलने के बाद मरीज इसे लेकर बहुत ज्यादा स्ट्रेस लेने लगता है जो मरीज के लिए और भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है। ब्रेन ट्यूमर लाइलाज बीमारी नहीं है लेकिन ट्रीटमेंट के साथ इसमें पॉजिटिव रहने की बहुत ज्यादा जरूरत होती है। 

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण

  • याददाश्त प्रभावित होना।
  • जी मिचलाना
  •  फोकस करने में परेशानी होना। 
  •  मिर्गी के झटके आना, कमजोरी, शरीर का सुन्न हो जाना।
  • देखने की क्षमता पर असर पड़ना 
  • आवाज में बदलाव होना
  • तनाव और डिप्रेशन
  • सुनाई कम देना
  • मसल्स में कमजोरी तनाव और डिप्रेशन

डायबिटीज पेशेंट इस तरह से करें दालचीनी का सेवन, काबू में रहेगा ब्लड शुगर लेवल

ब्रेन ट्यूमर के प्रकार 

ब्रेन ट्यूमर दो तरह के होते हैं-

  • बिनाइन ट्यूमर- इसके बढ़ने की गति धीमी होती है और यह दिमाग की सेल्स से ही बनते हैं।
  • मेलिग्नेंट ट्यूमर- इसमें ट्यूमर की ग्रोथ बहुत तेजी से होती है। जिससे कैंसर होने की संभावना भी बनी रहती है।

ब्रेन ट्यूमर के कारण 

वैसे तो ब्रेन ट्यूमर के लिए सर्जरी ज़रूरी होती है। इसके लिए कई ऐसी टेक्निक डेवलप हो चुकी हैं जिससे इलाज काफी आसान हो चुका है। 20 से 40 उम्र के लोगों को ज़्यादातर नॉन कैंसर और 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कैंसर वाले ट्यूमर होने की संभावना बनी रहती है। नॉन कैंसरस ट्यूमर के बढ़ने की स्पीड, कैंसर वाले ट्यूमर की तुलना में धीमी होती है। लेकिन फिर भी अगर आपके सिर में लगातार दर्द रहता है तो इसे अनदेखा न करते हुए एक बार डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें।

पढ़ें हेल्थ से जुड़ी अन्य खबरें- 

माइग्रेन की है समस्या तो बिल्कुल ना खाएं ये 5 चीजें, बढ़ जाएगी दिक्क  

हाई बीपी के मरीज रोजाना पिएं ये 4 जूस, मिलेगा जल्द आराम

नोट-ऊपर दी गई जानाकारी सामान्य ज्ञान के लिए है। इंडिया टीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है। 

Latest Health News