A
Hindi News हेल्थ रूखी त्वचा, झड़ते बाल हो सकते हैं थायराइड के संकेत, स्वामी रामदेव से जानिए हार्मोनल इम्बैलेंस कैसे करें ठीक

रूखी त्वचा, झड़ते बाल हो सकते हैं थायराइड के संकेत, स्वामी रामदेव से जानिए हार्मोनल इम्बैलेंस कैसे करें ठीक

हर 10 में से 4 लोगों को हार्मोनल इम्बैलेंस की समस्या है। पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को 10 गुना ज्यादा है। जानिए इसे कंट्रोल करने का उपाय

 स्वामी रामदेव से जानिए कैसे होगा हार्मोनल इंम्बैलेंस- India TV Hindi Image Source : INDIA TV स्वामी रामदेव से जानिए कैसे होगा थायराइड कंट्रोल  

जिस उम्र में चेहरे पर नूर होना चाहिए, काले घने लंबे बाल होने चाहिए, उस उम्र में स्किन रूखी-बेजान और बाल कमज़ोर हो जाएं। छोटी छोटी बात पर गुस्सा आने लगे, कमजोरी-थकान हावी हो जाए तो साफ है कि साइलेंट किलर थायराइड ने हमला बोल दिया है। साइलेंट किलर इसलिए कहा जाता है क्योंकि थायराइड के ज्यादातर लक्षण देर से पता चलते हैं जिसे लोग इस बीमारी को इग्नोर करते हैं। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हर 10वें शख्स को थायराइड है और कोरोना के साइड इफेक्ट ने इस परेशानी को कई गुना बढ़ा दिया है। डॉक्टरों के मुताबिक कोरोना से रिकवरी के बाद अगर गले में दर्द रहता है, खाना निगलने में तकलीफ होती है तो ये वायरल थायराइड के लक्षण हो सकते हैं। खास बात है कि इन लोगों को कोरोना से पहले थायराइड का कोई लक्षण नहीं था। 

विटामिन बी-12 की कमी को दूर करने के लिए रोजाना करें इन 4 चीजों का सेवन 

थायराइड तितली के आकार का एक ग्लैंड होता है। ये सांस की नली के ऊपर होता है। थायराइड ग्लैंड थ्योरिकसिन नाम का हार्मोन बनाता है। ये हार्मोन शरीर के मेटाबॉलिज़्म को बढ़ाता है और बॉडी में सेल्स को कंट्रोल करता है। 

थायराइड कोई भी हो, जिसे कंट्रोल करने के लिए लोग अपनी पूरी जिंदगी दवा के सहारे छोड़ देते है, लेकिन योग करने पर ना ही सिर्फ थायराइड से बचा जा सकता है बल्कि उसे कंट्रोल भी किया जा सकता है और दवा छूट जाती है। जानिए स्वामी रामदेव से किन योगासन और प्राणायाम के द्वारा इसे कंट्रोल किया जा सकता है।  

सितंबर माह में मूड खराब, गुस्सा आना है सीजनल डिप्रेशन का संकेत, स्वामी रामदेव से जानिए इसका कारगर इलाज

Image Source : india tvथायराइड के लक्षण

थायराइड के लक्षण 
  1. बेवजह चिंता करना
  2. तेजी से वजन बढ़ना
  3. थकान महसूस होना
  4. सांस फूलना 
  5. बाल झड़ना 
थायराइड को कंट्रोल करेंगे ये योगासन

उज्जायी
इस आसन में गले से सांस अंदर भरकर ऊं का उच्चारण किया जाता है। इससे थायराइड को काफी लाभ मिलता है। इस आसन को नियमित रूप से  7 से 11 बार करें।

शीर्षासन

  1. रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है
  2. कार्यक्षमता को बढ़ाकर एनेर्जेटिक बनाता है
  3. दिमाग में ब्लड सर्कुलेट करता है

सर्वांगसन

  1. ब्रेन में एनर्जी का फ्लो बढ़ाता है
  2. एजिंग को रोकने में सहायक
  3. शारीरिक संतुलन ठीक रहता है
  4. तनाव और चिंता से मुक्ति मिलती
  5. एकग्रता बढ़ान में मदद करता है

हाई यूरिक एसिड से पीड़ित मरीजों को इन 10 चीजों से करना चाहिए परहेज, जानिए

हलासन

  1. पाचन सुधारने में मदद करता है
  2. मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है
  3. वजन घटाने में मदद करता है
  4. शुगर लेवल को कंट्रोल करता है
  5. रीढ़ की हड्डी में लचीलापन बढ़ाता और कमर दर्द में आराम मिलता है
  6. स्ट्रेस और थकान से दूर करता है
  7. दिमाग को शांति मिलती है

मत्स्यासन

  1. झुके हुए कंधे नॉर्मल हो जाते हैं
  2. छाती व फेफड़ों का विकास होता है
  3. स्त्रियों के गर्भाशय और मासिक धर्म संबंधी रोग दूर होते हैं
  4. पेट की चर्बी घटती है
  5. खांसी दूर होती है

उष्ट्रासन

  1. किडनी को स्वस्थ बनाता है
  2. मोटापा दूर करने में सहायक
  3. शरीर का पोश्चर सुधरता है
  4. पाचन प्रणाली को ठीक होती है
  5. टखने के दर्द को दूर भगाता है
  6. कंधों और पीठ को मजबूत करता है
  7. पीठ दर्द में बेहद लाभकारी 
  8. फेफड़ों को स्वस्थ बनाने में मददगार

चक्रासन

  1. हाई बीपी को करे कंट्रोल
  2. ब्लड शुगर को करे कंट्रोल
  3. मोटापा कम करने में कारगर
  4. थायराइड ग्लैंड एक्टिव होता है
  5. एकाग्रता बढ़ाने में मदद मिलती है
  6. याद की हुई चीजें भूलते नहीं
  7. ब्रेन में एनर्जी का फ्लो बेहतर

मकरासन

  1. हाई बीपी को करे कम
  2. वजन कम करने में करे मदद
  3. कमर दर्द में लाभकारी
  4. रीढ़ की हड्डी को करे मजबूत
  5. बाजुओं को बनाए मजबूत
  6. लिवर को रखे हेल्दी

भुजंगासन

  1. मोटापा को कम करने में मददगार
  2. पाचन शक्ति को रखें ठीक
  3. डबल चिन से दिलाए छुटकारा
  4. डायबिटीज के मरीजों के लिए लाभकारी
  5. रीढ़ की हड्डी को करें मजबूत
  6. ब्रेन से जुड़ी समस्याओं से दिलाए छुटकारा
  7. हाइपरटेंशन से दिलाए छुटकारा

धनुरासन

  1. पाचन की परेशानी दूर होती है
  2. बवासीर में भी लाभ होता है
  3. छोटी-बड़ी आंते सक्रिय होती हैं
  4. पेट की चर्बी कम होता है
  5. मोटापे से छुटकारा मिलता है
  6. बीपी को करे कंट्रोल
  7. ब्लड शुगर को करे कंट्रोल

उत्तानपादासन

  1. रीढ़ की हड्डी को दें ताकत
  2. भोजन पचाने में कारगर
  3. लिवर और किडनी को रखें हेल्दी
  4. शरीर को सुंदर और सुडौल बनाए
  5. तनाव और डिप्रेशन से दिलाए छुटकारा
  6. बीपी को करें कंट्रोल

सूर्य नमस्कार

  1. इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग करता है
  2. एनर्जी लेवल बढ़ाने में सहायक
  3. वजन घटाने में मददगार
  4. शरीर को डिटॉक्स करता है
  5. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है
  6. पाचन तंत्र बेहतर होता है
  7. शरीर को ऊर्जा मिलती है
  8. फेफड़ों तक ज्यादा ऑक्सीजन पहुंचती है

नौकासन

  1. शरीर की ऑक्सीजन बढ़ाए
  2. डायबिटीज को करे कंट्रोल
  3. टीबी, निमोनिया को करे ठीक
  4. शरीर में ऑक्सीजन का स्तर संतुलित रहता है
  5. नियमित अभ्यास से मोटापे में कमी
  6. पाचन शक्ति अच्छी रहती हैं
  7. पेट, कमर, पीठ मजबूत बनती है

पादवृत्तासन

  1. वजन घटाने में कारगर
  2. पेट की चर्बी करे कम
  3. बॉडी को बैलेंस करे
  4. थायराइड को कंट्रोल करने में कारगर
थायराइड में कारगर प्राणायाम
  1. अनुलोम विलोम
  2. कपालभाति
  3. उद्गीथ
  4. सिंहासन
इन तरीकों से भी कंट्रोल होगा थायराइड
  • वर्कआउट जरूर करें
  • सुबह एप्पल विनेगर पीएं
  • रात में हल्दी दूध लें 
  • कुछ देर धूप में बैठें 
  • नारियल तेल में खाना बनाएं
  • 7 घंटे की नींद जरूर लें 
थायराइड के लिए एक्यूप्रेशर
  • अंगूठे की नीचे हथेली  में उभरी जगह को दबाएं
  • पैर के अंगूठे के नीचे  उठे हुए हिस्से को दबाएं
थायराइड के लिए औषधियां
  • कांचनार गुग्गुल, वृद्धिवाधिका वटी की 2 गोली 
  • पुनर्नवादि मंडूर की 2-2 गोली सुबह शाम लें 
  • 50 ग्राम त्रिकटु चूर्ण , 10 ग्राम गोदंती भस्म  को आधा आधा ग्राम शहद के साथ खाएं
  • सुबह खाली पेट गोमूत्र का अर्क पीएं

Latest Health News