A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अरिंदम बागची होंगे विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता

अरिंदम बागची होंगे विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता

वरिष्ठ राजनयिक अरिंदम बागची विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता होंगे। सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बागची अनुराग श्रीवास्तव का स्थान लेंगे।

Arindam Bagchi to be new spokesperson of Ministry of External Affairs- India TV Hindi Image Source : ANI Arindam Bagchi to be new spokesperson of Ministry of External Affairs

नयी दिल्ली। वरिष्ठ राजनयिक अरिंदम बागची विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता होंगे। सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बागची अनुराग श्रीवास्तव का स्थान लेंगे। वर्ष 1995 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी बागची वर्तमान में विदेश मंत्रालय मुख्यालय में संयुक्त सचिव (उत्तर) के पद पर कार्यरत हैं। सूत्रों ने बताया कि बागची के स्थान पर श्रीवास्तव संयुक्त सचिव (उत्तर) का कार्यभार संभालेंगे। बागची नवंबर 2018 से जून 2020 तक क्रोएशिया में भारत के राजदूत थे। 

बता दें कि, इससे पहले रवीश कुमार विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता थे, जो वर्तमान में इस्‍टोनिया और फिनलैंड के राजदूत हैं।  

ये भी पढ़ें:

'फटी जींस' बयान पर प्रियंका गांधी का तंज, मोदी-भागवत-गडकरी की फोटो शेयर करते हुए कही ये बात

राम मंदिर में लगाया जाएगा श्रीलंका के सीता एलिया का पत्थर, जानिए क्यों है खास

इन खास रूटों पर चलने वाली Special Trains के परिचालन अवधि में किया गया विस्तार, देखिए पूरी लिस्ट

"मैं भी कोरोना वैक्सीन लगवाऊंगा", किसान नेता राकेश टिकैत का बयान

IMD Alert: होली से पहले मौसम मारेगा पलटी? बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना

Latest India News