A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ट्रेन यात्रियों के लिए गुड न्यूज! अभी दौड़ती रहेगी ये ट्रेनें, रेलवे ने की घोषणा

ट्रेन यात्रियों के लिए गुड न्यूज! अभी दौड़ती रहेगी ये ट्रेनें, रेलवे ने की घोषणा

इन ट्रेनों में यात्रा के लिए रिजर्वेशन करवाना जरूरी है औऱ यात्रा के दौरान कोविड नियमों का पालन करना जरूरी है। आइए आपको बताते हैं उत्तर रेलवे द्वारा किन स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधी बढ़ाई गई है।

ट्रेन यात्रियों के लिए गुड न्यूज! अभी दौड़ती रहेगी ये ट्रेनें, रेलवे ने की घोषणा- India TV Hindi Image Source : INDIA TV ट्रेन यात्रियों के लिए गुड न्यूज! अभी दौड़ती रहेगी ये ट्रेनें, रेलवे ने की घोषणा

नई दिल्ली. कोरोना काल में सुधरती परिस्थियों के बीच भारतीय रेलवे यात्रियों की सहूलिय के हिसाब से फैसले ले रहा है। अब उत्तर रेलवे ने कोविड काल में चलाई गईं स्पेशल ट्रेनों में से कई ट्रेनों की अवधि को बढ़ा दिया है। इन ट्रेनों में यात्रा के लिए रिजर्वेशन करवाना जरूरी है औऱ यात्रा के दौरान कोविड नियमों का पालन करना जरूरी है। आइए आपको बताते हैं उत्तर रेलवे द्वारा किन स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधी बढ़ाई गई है।

पढ़ें- गाजीपुर बॉर्डर बना सियासत का अखाड़ा, जयंत चौधरी के बाद मनीष सिसोदिया भी पहुंचे
पढ़ें- दिल्ली NCR में शीतलहर जारी, अगले कुछ दिनों के लिए ये है मौसम विभाग का अनुमान

  1. 02521 बरेली- एर्नाकुलम 31 मार्च तक
  2. 02500 एर्नाकुलम से बरेली 4 अप्रैल तक
  3. 02397 गया से नई दिल्ली 31 मार्च तक
  4. 02398 गया से नई दिल्ली 1 अप्रैल तक
  5. 03257 दानापुर-आनंद विहार 31 मार्च तक
  6. 03258 आनंद विहार-दानापुर 1 अप्रैल तक
  7. 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद 25 मार्च तक
  8. 05270 अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर 27 मार्च तक
  9. 05559 दरभंगा- अहमदाबाद 31 मार्च तक
  10. 05560 अहमदाबाद-दरभंगा 2 अप्रैल तक
  11. 05251 दरभंगा-जलंधर सिटी स्पेशल 27 मार्च
  12. 05252 जलंधर सिटी स्पेशल-  दरभंगा 28 मार्च तक
  13. 05531 सहरसा-अमृतसर स्पेशल 28 मार्च तक
  14. 05532 अमृतसर-सहरसा 29 मार्च तक
  15. 05267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल 27 मार्च तक
  16. 05268 लोकमान्य तिलक - रक्सौल 27 मार्च तक
  17. 05211 दरभंगा- अमृतसर 31 मार्च तक
  18. 05212 अमृतसर- दरभंगा 2 अप्रैल तक
  19. 04515 कालका -शिमला स्पेशल 31 मार्च तक
  20. 04516 शिमला-कालका स्पेशल 1 अप्रैल तक

ये भी पढ़ें

Latest India News