A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारतीय रेलवे ने लोकल पैंसेंजर्स के लिए किया छोटी दूरी की कई ट्रेनों का ऐलान, देखिए पूरी लिस्ट

भारतीय रेलवे ने लोकल पैंसेंजर्स के लिए किया छोटी दूरी की कई ट्रेनों का ऐलान, देखिए पूरी लिस्ट

वेस्टर्न रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। वेस्टर्न रेलवे आने वाली 1 मार्च से छोटी दूरी की कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। इन सभी ट्रेनों में पैसेंजर्स को यात्रा करने के लिए पहले से कंफर्म टिकट लेना अनिवार्य है, इसके अलावा सभी पैसेंजर्स को यात्रा के दौरान कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल का भी पालन करना होगा।

indian railways local emu demu memu train list wankaner morbi surat busaval nandurbar train time भार- India TV Hindi Image Source : TWITTER.COM/RAILMININDIA भारतीय रेलवे ने लोकल पैंसेंजर्स के लिए किया छोटी दूरी की कई ट्रेनों का ऐलान, देखिए पूरी लिस्ट

नई दिल्ली. वेस्टर्न रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। वेस्टर्न रेलवे आने वाली 1 मार्च से छोटी दूरी की कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। इन सभी ट्रेनों में पैसेंजर्स को यात्रा करने के लिए पहले से कंफर्म टिकट लेना अनिवार्य है, इसके अलावा सभी पैसेंजर्स को यात्रा के दौरान कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल का भी पालन करना होगा। वेस्टर्न रेलवे द्वारा संचालित की जाने वाली इन सभी ट्रेनों की विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं वेस्टर्न रेलवे द्वारा किन रूट्स पर ट्रेनों का संचालन किया जाएगा और वो ट्रेनें किस समय पर चलेगीं।

पढ़ें- गुड न्यूज! योगी सरकार 10 लाख युवाओं को देगी टैबलेट
पढ़ें- क्या 1990 से 2021 तक नौकरी करने वालों को सरकार देगी ₹1,20,000?

  1. 09439 वांकानेर से मोरबी DEMU स्पेशल- ये DEMU गाड़ी 1 मार्च से शाम के 19.20 बजे चलेगी और उसी दिन 20.05 मिनट पर मोरबी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में सभी डिब्बे सेकेंड क्लास सीटिंग के हैं।
  2. 09440 मोरबी से वांकानेर  DEMU स्पेशल- ये स्पेशल ट्रेन 1 मार्च से हर दिन शाम के 20.20 बजे मोरबी से चलेगी और उसी दिन रात में 21.05 बजे वांकानेर पहुंचेगी। इस ट्रेन में सभी डिब्बे सेकेंड क्लास सीटिंग के हैं।
  3. 09077 नंदूरबार से भूसावल स्पेशल ट्रेन- ये स्पेशल ट्रेन 2 मार्च से हर दिन दोपहर में 14.30 बजे नंदूरबार से चलेगी और उसी दिन शाम के 19.20 बजे भूसावल पहुंचेगी। इस ट्रेन में स्लीपर और सेकेंड क्लास सीटिंग कैटेगरी के कोच हैं।
  4. 09078 भूसावल से नंदूरबार स्पेशल ट्रेन- ये स्पेशल ट्रेन 2 मार्च से प्रतिदिन सुबह के 9.00 बजे भूसावल से चलेगी और उसी दिन दोपहर में 13.40 बजे नंदूरबार पहुंचेगी। इस ट्रेन में स्लीपर और सेकेंड क्लास सीटिंग कैटेगरी के कोच हैं।
  5. 09443 वांकानेर से मोरबी DEMU स्पेशल- ये DEMU गाड़ी 1 मार्च से सुबह के 9.30 बजे वांकानेर से चलने के लिए निर्धारित की गई है। वाकांनेर से चलन के बाद ये गाड़ी 45 मिनट बाद मोरबी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इस ट्रेन में सभी डिब्बे सेकेंड क्लास सीटिंग के हैं।
  6. 09444 मोरबी से वांकानेर DEMU स्पेशल- ये DEMU स्पेशल ट्रेन 1 मार्च से हर दिन दोपहर 13.05 बजे मोरबी रेलवे स्टेशन से चलेगी और उसी दिन दोपहर के 13.50 बजे वांकानेर रेलवे स्टेशल पर पहुंचेगी।
  7. 09377 उधना से नंदूरबार MEMU स्पेशल- ये स्पेशल MEMU ट्रेन 2 मार्च से प्रतिदिन सुबह के 6.15 बजे चलेगी और उसी दिन सुबह के 9.40 बजे नंदूरबार रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में सभी कोच सेकेंड क्लास सीटिंग कैटेगरी के हैं।
  8. 09378 नंदूरबार से उधना MEMU स्पेशल- ये स्पेशल MEMU ट्रेन 2 मार्च से प्रतिदिन दोपहर के 12.30 बजे नंदूरबार रेलवे स्टेशन से चलेगी और उसी दिन शाम के 16.40 बजे उधना पहुंचेगी। इस ट्रेन में सभी कोच सेकेंड क्लास सीटिंग कैटेगरी के हैं।
  9. 09007 सूरत से भूसावल स्पेशल ट्रेन- वेस्टर्न रेलवे 1 मार्च से प्रतिदिन सूरत से भूसावल के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा। ये ट्रेन शाम के 17.00 बजे भूसावल से चलेगी और अगले दिन 01.30 बजे भूसावल पहुंचेगी। इस ट्रेन में स्लीपर और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच हैं।
  10. 09008 भूसावल से सूरत स्पेशल ट्रेन- ये स्पेशल ट्रेन 2 मार्च से पटरियों पर दौड़ना शुरू करेगी। भूसावल से ये ट्रेन हर दिन शाम के 20.20 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह के 6.00 बजे सूरत पहुंचेगी। इस ट्रेन में स्लीपर और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच हैं।
  11. 09441 वांकानेर से मोरबी DEMU स्पेशल- ये DEMU गाड़ी 1 मार्च से सुबह के 7.10 बजे चलेगी और उसी दिन 07.55 मिनट पर मोरबी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में सभी डिब्बे सेकेंड क्लास सीटिंग के हैं।
  12. 09442 मोरबी से वांकानेर  DEMU स्पेशल- ये स्पेशल ट्रेन 1 मार्च से हर दिन सुबह के 08.10 बजे मोरबी से चलेगी और 8.55 बजे वांकानेर पहुंचेगी। इस ट्रेन में सभी डिब्बे सेकेंड क्लास सीटिंग के हैं।

पढ़ें- सुबह जल्दी उठकर मछुआरों के साथ समुद्र में मछली पकड़ने गए राहुल गांधी, खुद बताया जाल में फंसी कितनी मछलियां
पढ़ें- Unnao Case: बेहोश मिली लड़की ने दर्ज कराया बयान, बताया- आरोपी ने दी खाने के लिए नमकीन और फिर...

Latest India News