A
Hindi News भारत राष्ट्रीय उत्तर रेलवे ने कैंसिल की कई ट्रेनें, घर से निकलने से पहले देख लें लिस्ट

उत्तर रेलवे ने कैंसिल की कई ट्रेनें, घर से निकलने से पहले देख लें लिस्ट

जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, उनमें से दो नई दिल्ली- वाराणसी (New Delhi- Varanasi) की बीच चल रही है पर जबकि दो अन्य ट्रेनें आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर जंक्शन (Anand Vihar Terminal- Muzzafarpur Junction) के बीच चल रही है।

<p>उत्तर रेलवे ने...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV उत्तर रेलवे ने कैंसिल की कई ट्रेनें, घर से निकलने से पहले देख लें लिस्ट

नई दिल्ली. उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने कई ट्रेनों (trains) को कैंसिल कर दिया है। ये चारों क्लोन स्पेशल ट्रेनें (Clone Special Trains) हैं। उत्तर रेलवे ने चार क्लोन स्पेशल ट्रेनों को परिचालन  संबंधी कारणों से अगली जानकारी तक कैंसिल कर दिया है। जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, उनमें से दो नई दिल्ली- वाराणसी (New Delhi- Varanasi) की बीच चल रही है पर जबकि दो अन्य ट्रेनें आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर जंक्शन (Anand Vihar Terminal- Muzzafarpur Junction) के बीच चल रही है। आइए आपको बतातें हैं किन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल।

पढ़ें- कर्नाटक: विस्फोटक ले जा रहे ट्रक में धमाका, कम से कम 8 मजदूरों की मौत, पड़ोसी जिलों में महसूस किए गए झटके
पढ़ें- भारत-अमेरिका संबंधों पर बायडेन सरकार की तरफ से की कही गई अहम बात

  1. 04060 नई दिल्ली- वाराणसी जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल-  ये ट्रेन 29 जनवरी 2021 से अगली सूचना तक के लिए रद्द कर दी गई है।
  2. 04059 वाराणसी जंक्शन- नई दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल- ये स्पेशल ट्रेन 30 जनवरी 2021 से अगली सूचना तक के लिए रद्द कर दी गई है।
  3. 02573 मुजफ्फरपुर जंक्शन- आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल- ये स्पेशल गाड़ी 31 जनवरी 2021 से अगली सूचना तक के लिए रद्द कर दी गई है।
  4. 02574 आनंद विहार टर्मिनल- मुजफ्फरपुर जंक्शन स्पेशल- ये स्पेशल ट्रेन 1 फरवरी 2021 से अगली सूचना तक के लिए रद्द कर दी गई है।

पढ़ें- जब राबड़ी देवी के आवास के बाहर भिड़ गए 'वर्दी वाले', देखिए वीडियो, समझिए क्या है मामला
पढ़ें- IMD Alert: यहां पर फिर हो सकती है बर्फबारी और बारिश, मौसम विभाग ने जताई आशंका

अब 'नेताजी एक्सप्रेस' के नाम से पहचानी जाएगी 'कालका मेल'
आने वाली 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती है। उत्तर रेलवे ने नेताजी के सम्मान में कालका मेल का नाम बदलकर उनके नाम पर रखने का फैसला किया है। उत्तर रेलवे ने जानकारी दी कि 12311/12312 हावड़ा-कालका-हावड़ा के बीच चलने वाली हावड़ा-कालका मेल अब 23 जनवरी 2021 से हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस स्पेशल के नाम से पहचानी जाएगी।

पढ़ें- रेलवे ने किया नई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जानिए रूट, टाइम और स्टॉपेज
पढ़ें- चोरी के नए-नए आईडिया खोज रहे हैं चोर! अब PPE Kit पहनकर की चोरी, उड़ाया 25 किलो सोना, देखिए वीडियो

इन स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई गई- उत्तर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी है। ये ट्रेनें निर्धारित की गई तारीख तक अपनी सेवाएं देती रहेंगी।

  1. 02323 हावड़ा-बाड़मेर स्पेशल- हावड़ा से शुक्रवार को चलती है- ये ट्रेन 26 मार्च 2021 तक अपनी सेवाएं देती रहेगी।
  2. 02324 बाड़मेर-हावड़ा स्पेशल- बाड़मेर से बुधवार को चलती है- ये ट्रेन 31 मार्च तक जारी रहेगी।
  3. 02331 हावड़ा-जम्मू स्पेशल- ये ट्रेन हावड़ा से मंगल, शुक्र और शनिवार को चलती है- आने वाले 30 मार्च तक इस ट्रेन की सुविधाएं जारी रहेंगी।
  4. 02332 जम्मू-हावड़ा स्पेशल- जम्मू से ये ट्रेन गुरु, रवि और सोमवार को चलती है। ये ट्रेन अगले 1 अप्रैल तक चलती रहेगी।
  5. 03019 हावड़ा-काठगोदाम स्पेशल - प्रतिदिन चलने वाली ये गाड़ी 31 मार्च 2021 तक चलती रहेगी।
  6. 03020 काठगोदाम-हावड़ा स्पेशल- प्रतिदिन चलने वाली ये गाड़ी 2 अप्रैल 2021 तक चलती रहेगी।
  7. 02549 कामाख्या- आनंद विहार स्पेशल - प्रतिदिन चलने वाली ये स्पेशल ट्रेन 1 फरवीर से 31 मार्च तक अपनी सेवाएं देती रहेगी। ये गाड़ी पहले 30 जनवरी तक चलने के लिए निर्धारित की गई थी।
  8. 02550 आनंद विहार- कामख्या स्पेशल- प्रतिदिन चलने वाली ये गाड़ी पहले 1 फरवरी तक चलने के लिए निर्धारित की गई थी। अब ये गाड़ी 3 फरवरी से 2 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी गई है।

Latest India News