A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारतीय रेलवे ने किया कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जानिए रूट, ट्रेन टाइम सहित पूरी जानकारी

भारतीय रेलवे ने किया कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जानिए रूट, ट्रेन टाइम सहित पूरी जानकारी

स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने के लिए पैसेंजर्स पहले से रिजर्वेशन करना होगा और यात्रा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना ही होगा। आइए आपको बतातें हैं किन रूट्स पर स्पेशन ट्रेनों का ऐलान किया गया है।

<p>भारतीय रेलवे ने किया...- India TV Hindi Image Source : HTTPS://TWITTER.COM/RAILMININDIA भारतीय रेलवे ने किया कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जानिए रूट, ट्रेन टाइम सहित पूरी जानकारी

नई दिल्ली. कोरोना काल में यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए भारतीय रेलवे की तरफ से लगातार ही नई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। अब सेंट्रल रेलवे और उत्तर रेलवे द्वारा कई और ट्रेनों को शुरू करने का फैसला लिया गया है। इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए पैसेंजर्स पहले से रिजर्वेशन करना होगा और यात्रा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना ही होगा। आइए आपको बतातें हैं किन रूट्स पर स्पेशन ट्रेनों का ऐलान किया गया है।

पढ़ें- बंगाल: और बढ़ेगा 'सियासी पारा', आज शुरू होगी 'परिवर्तन यात्रा', नड्डा करेंगे शुरुआत
पढ़ें- 1000 किलो गोभी लेकर मंडी पहुंचा था किसान, रेट सुनकर हो गया दिमाग खराब, फेंक दी सारी उपज

  1. 01151 दादर से मडगांव स्पेशल ट्रेन (हफ्ते में 5 दिन)- ये स्पेशल ट्रेन 10 फरवरी 2021 से हफ्ते में 5 दिन अपनी सेवाएं देगी। दादर से मडगांव के लिए ये ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार को नहीं चलेगी। दादर से इस गाड़ी के चलने का समय सुबह के 5.25 बजे और मडगांव पहुंचने का समय दोपहर के 14.10 बजे है।
  2. 01152 मडगांव से दादर स्पेशल ट्रेन (हफ्ते में 5 दिन)- ये स्पेशल ट्रेन 10 फरवरी 2021 से हफ्ते में 5 दिन अपनी सेवाएं देगी। मडगांव से दादर के लिए ये ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार को नहीं चलेगी। मडगांव से इस ट्रेन के चलने का समय दोपहर के 14.40 बजे है। रात में ये ट्रेन 23.15 बजे दादर पहुंचेगी।
  3. 02035 पुणे से नागपुर स्पेशल ट्रेन (हफ्ते में 3 दिन)- ये स्पेशल ट्रेन 7 फरवरी से हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार को शाम के 17.40 बजे पुणे से चलेगी और अगले दिन 9.10 बजे नागपुर पहुंचेगी।
  4. 02036 नागपुर से पुणे स्पेशल ट्रेन (हफ्ते में 3 दिन)- ये स्पेशल ट्रेन आज शाम यानी 6 फरवरी 2021 से शुरू होगी। नागपुर रेलवे स्टेशन से ये ट्रेन हर सोमवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 18.00 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9.05 बजे पुणे पहुंचेगी।
  5. 04646 जम्मू तवी से जैसलमेर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (हफ्ते में 4 दिन)- ये ट्रेन 8 फरवरी से हर सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को जम्मू तवी रेलवे स्टेशन से रात के 22.25 बजे चलेगी और तीसरे दिन बाद सुबह 5.45 बजे जैसलमेर पहुंचेगी।
  6. 04645 जैसलमेर से जम्मू तवी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (हफ्ते में 4 दिन)- ये ट्रेन 10 फरवरी से हर बुधवार, गुरुवार, शनिवार और सोमवार को रात 22.45 बजे जैसलमेर रेलवे स्टेशन से चलेगी और तीसरे दिन बाद सुबह के 5.40 बजे जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पुहंचेगी।
  7. 04662 जम्मू तवी से बाड़मेर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन - ये ट्रेन हफ्ते में तीन दिन अपनी सेवाएं देगी। जम्मू तवी से ये ट्रेन हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को 22.45 बजे चलेगी और तीसरे दिन बाद सुबह के 4.00 बजे बाड़मेर पहुंचेगी।
  8. 04661 बाड़मेर से जम्मू तवी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन- बाड़मेर से चलने वाली ये स्पशेशल ट्रेन 12 फरवरी से हर शुक्रवार, रविवार औऱ मंगलवार को रात के 23.55 बजे चलेगी और तीसरे दिन बाद सुबह के 5.40 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी।

पढ़ें- Kisan Andolan: जींद में राकेश टिकैत का मंच गिरा, कर रहे थे महापंचायत
पढ़ें- अगले दो-तीन दिन कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम? IMD ने जताई ये संभावना

Latest India News