A
Hindi News भारत राष्ट्रीय IMD Alert: इन इलाकों में अगले कुछ घंटों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना

IMD Alert: इन इलाकों में अगले कुछ घंटों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना

IMD Alert: भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले कुछ घंटों में जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले तीन से चार घंटों में हल्की बारिश, बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावाना जताई है।

rain predicted in sharanpur roorkee karnal kurukshetra rajound jammu kashmir uttrakhand punjab himac- India TV Hindi Image Source : PTI (FILE) IMD Alert: इन इलाकों में अगले कुछ घंटों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना

नई दिल्ली. भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले कुछ घंटों में जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले तीन से चार घंटों में हल्की बारिश, बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावाना जताई है। मौसम विभाग ने यूपी के सहारनपुर और हरियाणा के करनाल, कुरुक्षेत्र और राजौंद के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश की संभावना जताई है।

पढ़ें- मैं प्योर कोबरा हूं, एक बाइट में मार सकता हूं: मिथुन चक्रवर्ती
पढ़ें- भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती, बोले- मैं जो बोलता हूं, वो करता हूं

जम्मू-कश्मीर में हुई बारिश और हल्की बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर में सोमवार को मैदानी इलाकों में बारिश हुई और ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को दोपहर बाद से मौसम में सुधार होगा। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "आज दोपहर से मौसम में सुधार होना शुरू होगा। इसके बाद 10 मार्च तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि इसके बाद फिर से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश होने की संभावना है।"

पढ़ें- टीचर ने क्लास में शोर करने से किया मना तो नाराज हो गया छात्र, बीच सड़क रोका और मार दी गोली
पढ़ें- जब तक कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते, तब तक किसान आंदोलन जारी रहेगा: राकेश टिकैत

इस दौरान श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री, पहलगाम में 1.1 डिग्री और गुलमर्ग में माइनस 1.7 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं लद्दाख के लेह शहर में रात का न्यूनतम तापमान माइनस 3.3 डिग्री, कारगिल में माइनस 4.2 डिग्री और द्रास में माइनस 9.8 डिग्री रहा। उधर जम्मू में न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री, कटरा में 14.2 डिग्री, बटोटे में 8.2, बनिहाल में 5.3 और भद्रवाह में 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Latest India News