Friday, May 03, 2024
Advertisement

मैं प्योर कोबरा हूं, एक बाइट में मार सकता हूं: मिथुन चक्रवर्ती

अपनी फिल्मों के लोकप्रिय संवादों को दोहराते हुए अभिनेता ने कहा, "मारबो एखाने.. लाश पोरबाय शोशाने (मारूंगा यहां पर, लाश गिरेगा श्मशान में)।" उन्होंने एक और पंच लाइन भी दी। उन्होंने कहा, "मैं असरहीन सांप नहीं हूं, मैं प्योर कोबरा हूं, एक स्ट्राइक करूंगा और आप फोटोग्राफ बन जाओगे।"

IANS Edited by: IANS
Published on: March 08, 2021 6:55 IST
Mithun Chakraborty says I am pure cobra can kill in one bite in PM Modi rally मैं प्योर कोबरा हूं, ए- India TV Hindi
Image Source : PTI मैं प्योर कोबरा हूं, एक बाइट में मार सकता हूं: मिथुन चक्रवर्ती

कोलकाता. बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती रविवार को कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि वह एक प्योर कोबरा हैं और एक बाइट में ही किसी को मार सकते हैं। उन्होंने कहा, "मैं बंगाली होने पर गर्व करता हूं। मुझे पता है कि आप मेरे डायलॉग से प्यार करते हैं। यह दिन मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है।"

पढ़ें- भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती, बोले- मैं जो बोलता हूं, वो करता हूं

अपनी फिल्मों के लोकप्रिय संवादों को दोहराते हुए अभिनेता ने कहा, "मारबो एखाने.. लाश पोरबाय शोशाने (मारूंगा यहां पर, लाश गिरेगा श्मशान में)।" उन्होंने एक और पंच लाइन भी दी। उन्होंने कहा, "मैं असरहीन सांप नहीं हूं, मैं प्योर कोबरा हूं, एक स्ट्राइक करूंगा और आप फोटोग्राफ बन जाओगे।"

पढ़ें- टीचर ने क्लास में शोर करने से किया मना तो नाराज हो गया छात्र, बीच सड़क रोका और मार दी गोली

चक्रवर्ती दोपहर 12 बजे ब्रिगेड परेड ग्राउंड पहुंचे और उनका स्वागत भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और अन्य राज्य भाजपा नेताओं ने किया।

पढ़ें- इन राज्यों में बारिश का अनुमान, IMD ने जताई संभावना

इस बीच, तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज नेता और लोकसभा सांसद सौगता रॉय ने चक्रवर्ती के भाजपा खेमे में शामिल होने पर प्रतिक्रिया दी। रॉय ने कहा, "मिथुन चक्रवर्ती वह व्यक्ति है जिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता।" पश्चिम बंगाल विधानसभा की 294 सदस्यीय बैठक 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में होगी। मतगणना 2 मई को होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement