A
Hindi News भारत राजनीति अमेठी में सपा नेता राकेश प्रताप सिंह से मिलने उनके घर पहुंचीं स्मृति ईरानी, जानें वजह

अमेठी में सपा नेता राकेश प्रताप सिंह से मिलने उनके घर पहुंचीं स्मृति ईरानी, जानें वजह

सपा नेता राकेश प्रताप सिंह हाल ही में रामचरितमानस पर अपनी टिप्पणी के लिए सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की आलोचना करने के लिए चर्चा में रहे हैं। वहीं, स्मृति ईरानी आमतौर पर विपक्षी नेताओं के साथ तालमेल बनाने के लिए नहीं जानी जाती हैं।

स्मृति ईरानी- India TV Hindi Image Source : जूग स्मृति ईरानी

अमेठी (उत्तर प्रदेश): 2024 के लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू होते ही बीजेपी ने अमेठी में समाजवादी पार्टी के नेताओं को लुभाना शुरू कर दिया है, जहां से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी फिर से चुनाव लड़ेंगी। स्मृति ईरानी हाल ही में गौरीगंज विधानसभा सीट से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के घर उनके नवविवाहित भतीजे और बहू को आशीर्वाद देने पहुंचीं। गौरतलब है कि ईरानी आमतौर पर विपक्षी नेताओं के साथ तालमेल बनाने के लिए नहीं जानी जाती हैं।

स्मृति के खिलाफ उम्मीदवार होंगे राकेश?
राकेश हाल ही में रामचरितमानस पर अपनी टिप्पणी के लिए सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की आलोचना करने के लिए चर्चा में रहे हैं। उल्लेखनीय है कि एक हफ्ते पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव राकेश प्रताप सिंह के आवास पर गए थे। उन्होंने संकेत दिया था कि उनकी पार्टी अमेठी से उम्मीदवार खड़ा करेगी, जिसे सपा ने अतीत में गांधी परिवार और कांग्रेस के लिए छोड़ दिया था। अमेठी भी इन खबरों से गुलजार है कि राकेश प्रताप सिंह स्मृति ईरानी के खिलाफ अमेठी से सपा के संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं।

ईरानी ने महाराजी प्रजापति के 'खिचड़ी भोज' में की थी शिरकत
इससे पहले जनवरी में जेल में बंद पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति की पत्नी व सपा से अमेठी विधायक महाराजी प्रजापति, स्मृति ईरानी द्वारा अमेठी में उनके आवास पर आयोजित 'खिचड़ी भोज' में देखी गई थीं। अमेठी में भाजपा प्रवक्ता ने कहा था कि ईरानी ने महाराजजी प्रजापति को आमंत्रित किया था और राकेश प्रताप सिंह के आवास पर गईं थीं क्योंकि वह निर्वाचन क्षेत्र से सांसद थीं और वे दोनों उनके निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं।

यह भी पढ़ें-

उन्होंने जोर देकर कहा, यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। हालांकि राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि शिष्टाचार में भी राजनीति छिपी थी।

Latest India News