A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश क्या यूपी BJP और योगी सरकार में होंगे बड़े बदलाव? दो दिन के लिए लखनऊ जा रहे हैं नड्डा- सूत्र

क्या यूपी BJP और योगी सरकार में होंगे बड़े बदलाव? दो दिन के लिए लखनऊ जा रहे हैं नड्डा- सूत्र

दरअसल हाल ही में यूपी में भाजपा ज्वॉइन करने वाले पूर्व नौकरशाह अरविंद शर्मा को विधान परिषद चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। अरविंद शर्मा ने प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृति ली है, वो गुजरात काडर के पूर्व आईएएस अधिकारी हैं पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाते हैं।

Will there be major changes in UP BJP & Yogi Govt as JP Nadda going to visit lucknow क्या यूपी BJP औ- India TV Hindi Image Source : INDIA TV क्या यूपी BJP और योगी सरकार में होंगे बड़े बदलाव? दो दिन के लिए लखनऊ जा रहे हैं नड्डा- सूत्र

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आने वाली 21 और 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहेंगे। इन दौरान जेपी नड्डू उत्तर प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व और सरकार से जुड़े लोगों के साथ बातचीत करेंगे। इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी ANI ने BJP सूत्रों के हवाले से दी।

पढ़ें- लखनऊ में रेल हादसा टला, ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे

दरअसल हाल ही में यूपी में भाजपा ज्वॉइन करने वाले पूर्व नौकरशाह अरविंद शर्मा को विधान परिषद चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। अरविंद शर्मा ने प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृति ली है, वो गुजरात काडर के पूर्व आईएएस अधिकारी हैं पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाते हैं।

पढ़ें- पाकिस्तान में पीएम मोदी के पोस्टर, अलग सिंधुदेश के लिए निकाली गई बड़ी रैली, इमरान की उड़ी नींद

1988 बैच के IAS अधिकारी रहे अरविंद शर्मा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी माना जाता है और वह मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहते भी उनके साथ काम कर चुके हैं। अटकलें लगायी जा रही हैं कि अरविंद शर्मा के विधान परिषद चुनाव जीतने के बाद उन्हें सरकार में कोई महत्वपूर्ण पद भी दिया जा सकता है।

पढ़ें- Coronavirus Vaccine लेने के बाद 13 लोगों के चेहरे में हल्का पैरालाइसिस

अरविंद शर्मा वर्ष 2001 से 2020 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी सहयोगी अधिकारी के तौर पर काम कर चुके हैं। वह गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय तथा उसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय में भी कार्यरत रहे हैं। उन्होंने समय से दो साल पहले ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली है।

पढ़ें- बेहद खास दिन शुरू होगा अयोध्या में मस्जिद का प्रोजेक्ट, ट्रस्ट ने दी जानकारी

Latest Uttar Pradesh News