Thursday, April 25, 2024
Advertisement

बेहद खास दिन शुरू होगा अयोध्या में मस्जिद का प्रोजेक्ट, ट्रस्ट ने दी जानकारी

26 जनवरी को सुबह 8.30 बजे परियोजना के पांच एकड़ के भूखंड पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा, जिसके बाद मुख्य ट्रस्टी और IICF के सदस्य ट्रस्टियों द्वारा वृक्षों के पौधे लगाए जाएंगे। बयान में कहा गया कि वर्चुअल मीटिंग में ये तय हुआ है कि प्रोजेक्ट की औपचारिक शुरुआत अयोध्या जिला बोर्ड से योजना की मंजूरी के आवेदन और भूखंड पर मिट्टी के परीक्षण की प्रक्रिया के साथ की जाएगी।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 18, 2021 8:24 IST
Ayodhya Mosque Work to begin on Reppublic Day 26 January बेहद खास दिन शुरू होगा अयोध्या में मस्जिद क- India TV Hindi
Image Source : FILE बेहद खास दिन शुरू होगा अयोध्या में मस्जिद का प्रोजेक्ट, ट्रस्ट ने दी जानकारी

लखनऊ. अयोध्या के धन्नीपुर में मस्जिद प्रोजेक्ट पर काम आने वाले गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को शुरू हो जाएगा। धन्नीपुर मस्जिद प्रोजेक्ट में मस्जिद के अलावा एक अस्पताल, एक संग्रहालय, एक पुस्तकालय, एक सामुदायिक रसोईघर, इंडो-इस्लामिक सांस्कृतिक अनुसंधान केंद्र, एक पब्लिकेशन हाउस शामिल है। रविवार को हुई इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन (IICF) की एक मीटिंग के बाद ट्रेस के प्रवक्ता अथर हुसैन ने बयान जारी कर बताया कि गणतंत्र दिवस उत्सव के साथ ही धन्नीपुर मस्जिद प्रोजेक्ट की शुरुआत होगी।

पढ़ें- यहां पढ़िए आज की सभी बड़ी खबरें

उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को सुबह 8.30 बजे परियोजना के पांच एकड़ के भूखंड पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा, जिसके बाद मुख्य ट्रस्टी और IICF के सदस्य ट्रस्टियों द्वारा वृक्षों के पौधे लगाए जाएंगे। बयान में कहा गया कि वर्चुअल मीटिंग में ये तय हुआ है कि प्रोजेक्ट की औपचारिक शुरुआत अयोध्या जिला बोर्ड से योजना की मंजूरी के आवेदन और भूखंड पर मिट्टी के परीक्षण की प्रक्रिया के साथ की जाएगी।

पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली? दिल्ली की तरफ आ रहे हैं हजारों ट्रैक्टर, किसान बोले- एक लाख के आसपास होगी संख्या

बयान में कहा गया कि प्रोजेक्ट में ऐसा ग्रीन एरिया परिकल्पित किया गया है, जिसमें अमेजन रेन फॉरेस्ट से लेकर आस्ट्रेलिया के उन इलाकों जहां से बुशफायर की खबरें आती है सहित दुनियाभर के पेड़ पौधे होंगे। इसके अलावा जलवायु परिवर्तन की तरफ लोगों को जागरुक करने के लिए भारत के विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों के भी पेड़ पौधे होंगे।

पढ़ें- IMD Alert: बढ़ेगा ठंड का सितम, यहां जल्द हो सकती है हल्की बर्फबारी और बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना

इससे पहले हुसैन ने बताया था कि अयोध्या के धन्नीपुर गांव में 15,000 वर्ग फीट की एक मस्जिद का निर्माण किया जाएगा। यह बाबरी मस्जिद के आकार जैसा ही होगा। मस्जिद का आकार अन्य मस्जिदों से बिल्कुल अलग होगा। यह मक्का में काबा शरीफ की तरह चौकोर आकार का हो सकता है, जैसा कि वास्तुकार, एसएम अख्तर ने संकेत दिया था। आपको बता दें कि यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने 5 एकड़ भूखंड पर मस्जिद के निर्माण के लिए IICF ट्रस्ट का गठन किया है। यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर धन्नीपुर में मस्जिद के निर्माण के लिए भूखंड आवंटित किया है। (PTI)

पढ़ें- विकास दुबे की पत्नी ने उसके जीवन पर बन रही फिल्म पर आपत्ति जताई, कही ये बात

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement