A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य चेहरे पर पड़े गड्ढों से है परेशान, इस घरेलू उपाय से कुछ ही दिनों में पाएं निजात

चेहरे पर पड़े गड्ढों से है परेशान, इस घरेलू उपाय से कुछ ही दिनों में पाएं निजात

आप सेंधा नमक स्‍क्रब की मदद से खूबसूरत त्‍वचा पा सकते हैं। सेंधा नमक एक बेहतरीन ब्यूटी प्रोडक्ट है। इसके इस्तेमाल से डेड स्क‍िन तो साफ होती है साथ ही ब्लैकहेड्स भी दूर हो जाते हैं और चेहरे के गढ्ढे भी तेजी से भरता है। आइए जानें त्‍वचा के दाग-धब्‍बों को दूर करने के लिए सेंधा नमक का इस्‍तेमाल कैसे किया जाता है।

FACE SCRUB- India TV Hindi FACE SCRUB

नई दिल्ली: चेहरे पर होने वाले गड्ढों से कई बार आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। इसकी वजह से दूसरे लोग भी कई बार आपको टोकते होंगे कि कुछ करते नहीं, ये करो, वह करो। ऐसे कई सवाल आपसे पूछे जाते हैं और कई टिप्स दे दिए जाते हैं।

क्‍या आप भी अपनी स्किन पर होने वाले कील-मुंहासों के बाद होने वाले गढ्ढों से परेशान हैं और इन्‍हें दूर करने के लिए उपायों की खोज कर रही हैं तो सॉल्ट स्‍क्रब आपकी इस समस्या को बहुत आसानी से दूर कर सकता है।

क्‍या आप भी अपनी स्किन पर होने वाले कील-मुंहासों के बाद होने वाले गढ्ढों से परेशान है और इन्‍हें दूर करने के लिए उपायों की खोज कर रहे हैं तो सॉल्‍ट स्‍क्रब आपकी इस समस्‍या को बहुत आसानी से दूर कर सकता है। जी हां अब आपको खूबसूरत त्‍वचा पाने के लिए बाजार में मौजूद महंगे कॉस्‍मेटिक का सहारा लेने की जरूरत नहीं है।

आप सेंधा नमक स्‍क्रब की मदद से खूबसूरत त्‍वचा पा सकते हैं। सेंधा नमक एक बेहतरीन ब्यूटी प्रोडक्ट है। इसके इस्तेमाल से डेड स्क‍िन तो साफ होती है साथ ही ब्लैकहेड्स भी दूर हो जाते हैं और चेहरे के गढ्ढे भी तेजी से भरता है। आइए जानें त्‍वचा के दाग-धब्‍बों को दूर करने के लिए सेंधा नमक का इस्‍तेमाल कैसे किया जाता है।

फैसपैक के लिए सामग्री

  • 1 चम्मच ओटमील
  • 4-5 चुटकी सेंधा नमक
  • नींबू
  • बादाम का तेल

ऐसे करें फेसपैक का इस्तेमाल
सबसे पहले एक बाउल में ओटमील और सेंधा नमक को अच्छी तरह मिला लें और इसमें कुछ बूंदे नींबू के रस और बादाम के तेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। फिर इस स्‍क्रब से अपने चेहरे पर हल्‍के हाथों से स्‍क्रब करें। सेंधा नमक को अगर आप जैतून के तेल में मिलाकर चेहरे पर लगाते हैं तो इससे आपके चेहरे में निखार आता है। जी हां अगर आपकी त्‍वचा ड्राई है तो सॉल्‍ट और ऑयल का यह पेस्‍ट आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। क्‍योंकि यह आपके चेहरे को नमी प्रदान करता है।

गर्मी के मौसम में भी ग्लो करेगी स्किन, घर बैठे इन ब्यूटी टिप्स को कर सकते हैं फॉलो

बिना Wax और शेविंग के इस घरेलू उपाय से पाएं हमेशा के लिए अनचाहे बालों से हमेशा के लिए निजात

प्याज और लहसुन का यूं इस्तेमाल कर पाएं झड़ते बालों से हमेशा के लिए निजात

Latest Lifestyle News