A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य शहद में ये एक चीज़ मिलाकर लगाने से लौट आएगी चेहरे की खोई हुई चमक, ऐसे करें इस्तेमाल

शहद में ये एक चीज़ मिलाकर लगाने से लौट आएगी चेहरे की खोई हुई चमक, ऐसे करें इस्तेमाल

सर्दियों में स्किन बेहद ड्राई और डल हो जाती है। अगर आपका चेहरा भी डल हो गया है तो आप शहद से बना यह फेस मास्क ज़रूर ट्राई करें।

skin benefits of honey - India TV Hindi Image Source : SOCIAL skin benefits of honey

सर्दियों में स्किन की समस्या बढ़ जाती है। इस मौसम में लोगों की त्वचा डल और ड्राई होने लगती हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो अपनी स्किन केयर रूटीन में शहद को शामिल कर आप ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं। चेहरे पर दिखने वाली झाइयां, एक्ने, पिंपल्स और टैनिंग को कम करने में भी शहद असरदार है। इसके अलावा शहद ड्राई स्किन पर नमी लेकर आता है सो अलग। शहद एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर होता है। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा पाई जाती है और यह त्वचा के लिए एक किफायती लेकिन कमाल की सामग्री साबित होता है।

गुणों की खान हैं शहद

शहद लगाने से चेहरे पर जमा गंदगी और ऑयल साफ हो जाता है। यदि चेहरे में गंदगी जमा रहती है तो ब्लैक हेड्स और दाने हो जाते हैं, जिससे कि आपका चेहरा बहुत खराब लगने लगता है और नेचुरल ब्यूटी छुप जाती है। शहद लगाने से चेहरे पर ब्लैक हेड्स नहीं रहते हैं और जो छोटे छोटे दाने होते हैं, उसमें भी बहुत आराम मिलती है।

शहद और एलोवेरा फेस पैक

स्किन के लिए फायदेमंद फेस पैक्स में शहद और एलोवेरा का फेस पैक भी शामिल है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच शहद में एक चम्मच एलोवेरा जैल और एक चौथाई चम्मच पिसी दालचीनी लेनी है। इन तीनों चीजों को मिलाकर चेहरे पर 5 से 10 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें।

सफ़ेद बालों का दुश्मन है ये जादुई तेल, लगाते ही जड़ से काले हो जाएंगे आपके बाल, बस ऐसे करें इस्तेमाल

शहद और दूध

मुलायम त्वचा के लिए शहद का यह फेस पैक परफेक्ट है। इस फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच शहद में 2 चम्मच दूध डालकर मिलाएं। इस मिश्रण को रूई की मदद से चेहरे पर लगा लें। 10 से 15 मिनट पर फेस पैक धोकर चेहरा साफ कर लें।

प्रोटीन से भरपूर मूंग का डोसा बनाने से स्वाद और सेहत का मिलेगा डबल डोज़, 5 मिनट में बनकर होगा तैयार, जानें रेसिपी

Latest Lifestyle News