A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर Karwa Chauth 2020: इन खास संदेशों और तस्वीरों के जरिए दें करवा चौथ की शुभकामनाएं

Karwa Chauth 2020: इन खास संदेशों और तस्वीरों के जरिए दें करवा चौथ की शुभकामनाएं

कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है। इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को इन तस्वीरों और संदेशों के माध्यम से शुभकामनाएं दे।

<p>करवाचौथ </p>- India TV Hindi Image Source : INDIA TV करवाचौथ 

कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है। करवा चौथ का त्योहार हर सुहागन महिला के लिए बहुत ही खास होता है। इस दिन महिलाएं पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। जिसके साथ ही शाम को मां पार्वती और गणेश जी की पूजा के साथ चंद्र देवता को अर्ध्य देकर अपने पति के हाथों से पानी पीने के साथ कुछ खाकर अपना व्रत खोलती हैं। इस बार ये त्योहार 4 नवंबर को मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को इन तस्वीरों और संदेशों के माध्यम से शुभकामनाएं दे। 

Image Source : INDIA TVकरवाचौथ 

चांद में दिखती है
मुझे मेरे पिया की सूरत 
चांद संग चांदनी सी है
मुझे भी उनकी जरूरत। 
करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

Karwa Chauth 2020: जानिए किस दिन पड़ रहा है करवा चौथ, साथ ही जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Image Source : INDIA TVकरवाचौथ 

अपने हाथों में चूड़ियां सजाए,
माथे पर अपने सिंदूर लगाए,
निकली हर सुहागन चांद के इंतज़ार में,
रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे।
हैप्पी करवा चौथ

Image Source : INDIA TVकरवाचौथ 

इस व्रत की हर रसम निभाऊंगी,
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊंगी।
दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी,
जब बादलों को चीर कर चांद की एक किरण दिखेगी। 
करवा चौथ की शुभकामनाएं

Karwa Chauth 2020: यहां जानिए करवा चौथ पूजन की पूरी सामग्री और सोलह श्रृंगार

Image Source : INDIA TVकरवाचौथ 

चांद की रोशनी ये पैगाम है लाई
आपके लिए मन में खुशियां है छाई
सबसे पहले आपको हमारे तरफ से
करवा चौथ की हमारी तरफ से ढ़ेर सारी बधाई

Karwa Chauth Skincare Tips: बेदाग ग्लोइंग स्किन चाहिए तो अपनाएं ये ब्यूटी टिप्स, खिला-खिला नजर आएगा चेहरा

 

Image Source : INDIA TVकरवाचौथ 

चांद की पूजा से करती हूं
तेरी सलामती की दुआ
तुझे लग जाए मेरी भी उमर
गम रहे हर पल जुदा। 
करवा चौथ की हार्दिक बधाई...  

 

 

Latest Lifestyle News