A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ शरीफा स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए है बेजोड़

शरीफा स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए है बेजोड़

नई दिल्ली: शरीफा के बारें में तो आप जानते ही होगे। यह फल बहुत ही स्वादिष्ट होता है। साथ में यह बहुत ही मीठा होता है। यह फल अगस्त से नवंबर के बीच आना शुरू

  • शरीफा आपके इम्युटी सिस्टम की क्षमता को बढाना में सहायक है, क्योंकि इसमें अधिक मात्रा में प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट विटामिन पाया जाता है। जदिससे यह बीमारियों से लडनें में आपकी मदद करता है।
  • अगर आपके शरीर में कही गांठ है। जिसके लिए आपने न जाने कितना इलाज कराया, लेकिन कोई फायदा नही मिला, तो एक बार सीताफल का इस्तेमाल करें। इसके लिए  पके हुए सीताफल का गूदा कूटकर एक कपड़े में बांधकर पोटली बना लें और इसे सांघातिक गांठ में बाध लें। वो जल्द ही फूट जाएगे।
  • अगर आपके बाल झड़ गए है जिसके लिए आपने न जाने क्या-क्या उपाय किए तो इस बार सीताफल ट्राई करें। इसके लिए शरीफा के बीज को बकरी के दूध के साथ पीसकर पेस्ट बना लें। और इसे अपने सिर पर लगाएं। ऐसा करने से आपके बाल जल्द ही निकल आएगे। साथ ही आपका दिमाग भी ठंडा रहेगा।

ये भी पढ़े- एमी जैक्सन खुद को सेक्सी और फिट रखने के लिए फॉलो करती हैं ये डाइट

Latest Lifestyle News