A
Hindi News लाइफस्टाइल ज़ायक़ा अगर सब्जी बन गई है ज्यादा तीखी तो बस करें ये काम, फिर देखें कमाल

अगर सब्जी बन गई है ज्यादा तीखी तो बस करें ये काम, फिर देखें कमाल

हम सब्जी बनाते है तो कई बार सब्जी में मिर्च ज्यादा पड़ जाती है। जिसके कारण कई लोग खाना नहीं खाते है। जानें कैसे करें सब्जी से मिर्च कम।

Recipe- India TV Hindi Recipe

रेसिपी डेस्क: हम सब्जी बनाते है तो कई बार सब्जी में मिर्च ज्यादा पड़ जाती है। जिसके कारण कई लोग खाना नहीं खाते है। ऐसे में आप सोचने लगते है कि आखिर ऐसा क्या करें कि इसका तीखापन थोड़ा कम हो जाए। तो हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे टिप्स  जिससे आप आसानी से सब्जी का तीखापन कम कर सकते है।

  • अगर ग्रेवी वाली सबेजी है तो आप दूध, बटर, मलाई का इस्तेमाल कर आसानी से तीखापन कम कर सकते है।
  • आप चाहे तो ग्रेवी वाली सब्जी में टमाटर प्यूरी का यूज कर सकते है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इसे पहले किसी पैन में थोड़ा तेल डालकर फ्राई कर लें।
  • पनीर या फिर कोफ्ते वाली सब्जी में आप चीनी का इस्तेमाल कर सकते है।
  • आप चाहे तो नींबू का रस डालकर भी काफी हद तक तीखापन कम कर सकते है।
  • अगर कढ़ी तीखी हो गई है तो आप इसमें दही फेंट कर डाल सकते है।

ये भी पढ़ें-

दिनभर रहना है एनर्जी से भरपूर, तो यूं बनाएं सिर्फ 5 मिनट में टेस्टी स्नीकर्स स्मूदी

मार्केट से लाया अंडा फ्रेश है या नहीं ऐसे करें पता

Recipe: घर पर मिनटों में बनाएं टेस्टी एंड हेल्दी 'पनीर मूंग दाल चीला', यह है बनाने की विधि

Breakfast: ऑफिस की हड़बड़ी के बीच सिर्फ 5 मिनट में बनाएं अंकुरित मूंग- सब्जी का सलाद, हमेशा रहेंगे हेल्दी

 

Latest Lifestyle News