A
Hindi News लाइफस्टाइल ज़ायक़ा दिनभर रहना है एनर्जी से भरपूर, तो यूं बनाएं सिर्फ 5 मिनट में टेस्टी स्नीकर्स स्मूदी

दिनभर रहना है एनर्जी से भरपूर, तो यूं बनाएं सिर्फ 5 मिनट में टेस्टी स्नीकर्स स्मूदी

हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसी हेल्दी स्मूदी के बारें में। जो कि आपके हेल्थ के लिए सबसे बेस्ट है। इसे आप किसी भी समय सिर्प 5 मिनट में बना सकते है। जानें इसे बनाने की विधि के बारें में।

 Snickers Smoothie- India TV Hindi  Snickers Smoothie

रेसिपी डेस्क: भागदौड़ भरी लाइप में हम अपनी हेल्थ का जरा सा भी ख्याल नहीं रख पाते है। इसके साथ ही हमारे पास इतना टाइम नहीं होता है कि हम कुछ हेल्दी बना पाएं। इसलिए हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसी हेल्दी स्मूदी के बारें में। जो कि आपके हेल्थ के लिए सबसे बेस्ट है। इसे आप किसी भी समय सिर्प 5 मिनट में बना सकते है। जानें इसे बनाने की विधि के बारें में।

स्नीकर्स स्मूदी बनाने के लिए सामग्री

2 ठंडे केला
2 कप बादाम वाला दूध
2 खजूर
1 चम्मच कॉफी पाउडर
1 चम्मच पिनट बटर
ऐसे बनाएं ये स्नीकर्स स्मूदी ( Snickers Smoothie)
इन सभी चीजों को ग्राइडर में डालकर स्मूदी बना लें। इसके बाद इसे एक गिलास में इसे डालकर इसको पिनट बटर से गर्निश कर सकते है।

ये भी पढ़ें-

Breakfast: ऑफिस की हड़बड़ी के बीच सिर्फ 5 मिनट में बनाएं अंकुरित मूंग- सब्जी का सलाद, हमेशा रहेंगे हेल्दी

मार्केट से लाया अंडा फ्रेश है या नहीं ऐसे करें पता

Recipe: सिर्फ 10 मिनट में आप बना सकते हैं 'मेथी का थेपला', बड़ी ही आसान है विधि

Latest Lifestyle News