A
Hindi News लाइफस्टाइल ज़ायक़ा Masala Idli Recipe: कुछ ही मिनटों में ऐसे तैयार करें हेल्दी मसाला इडली

Masala Idli Recipe: कुछ ही मिनटों में ऐसे तैयार करें हेल्दी मसाला इडली

साउथ इंडियन फूड इडली कई तरह से बनाई जाती है। लेकिन आज आप जानें आखिर कैसे बनाई जाती है मसाला इडली।

masala idli- India TV Hindi Image Source : COOKILICIOUS masala idli

अगर आप चाहते हैं कि हेल्दी रहे तो अपनी डाइट में इडली जरुरी शामिल करें। हाल में ही सुपरस्टार अनिल कपूर ने अपनी डाइट को लेकर खुलासा किया जिसमें उन्होंने बताया कि साउथ इंडियन फूड उनकी सेहत का राज़ है। अगर कोई व्यक्ति बीमार हो जाए और अपनी डाइट में इडली शामिल कर लें। 100 प्रतिशत वह जल्द सही हो जाएगा। आमतौर पर इडली कई तरह की बनती है लेकिन हम आपको बताने जा रहे है मसाला इडली बनाना। जिसे आप ब्रेकफास्ट के अलावा स्नैक्स, लंच या फिर डिनर में भी खा सकते है। जानें मसाला इडली बनाने की विधि।

मसाला इडली बनाने की सामग्री

  1. 5-6 मीडियम साइज इडली
  2. एक मीडियम साइज का कटा हुआ प्याज
  3. एक बड़ा कटा हुआ टमाटर
  4. आधा चम्मच लहसुन-अदरक का पेस्ट
  5. 1 चुटकी हल्दी
  6. एक चौथाई चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  7. आधा चम्मच पावभाजी मसाला
  8. एक चौथाई चम्मच जीरा
  9. 1 चम्मच तेल
  10. थोड़ा कटा हुआ हरा धनिया
  11. स्वादानुसार नमक

Cauliflower Fry Recipe: घर पर ऐसे बनाएं जायकेदार फ्राइड गोभी

ऐसे बनाएं मसाला इडली

  • सबसे पहले इडली को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। अब एक पैन में तेल डालकर गर्म करें।
  • गर्म हो जाने के बाद जीरा डालें। इसके बाद लहसुन-अदरक का पेस्ट, प्याज डालकर अच्छे से फ्राई करें।
  • जब प्याज हल्का ब्राउन हो जाए तो इसमें टमाटर डाल दें और सॉफ्ट होने तक फ्राई करें। इसी बीच इसमें हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, पावभाजी मसाला और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब इसमें इडली डाल दें। अगर आप फ्रीज में रखी हुई इडली इस्तेमाल कर रहे है तो इसमें थोड़ा सा पानी डाल दें।
  • अब इसे धीमी आंच में अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद गैस बंद कर दें और इसमें हरा धनिया डाल दें।

Vegetable Rava Upma Recipe: ब्रेकफास्ट में बनाएं हेल्दी वेजिटेबल रवा उपमा रेसिपी

Latest Lifestyle News