A
Hindi News लाइफस्टाइल ज़ायक़ा Winter Recipes: घर में बनाएं रेस्टोरेंट जैसी रवा केसरी, फटाफट नोट करें रेसिपी

Winter Recipes: घर में बनाएं रेस्टोरेंट जैसी रवा केसरी, फटाफट नोट करें रेसिपी

Winter recipes: सर्दियों में लोग अपने घरों में काफी कुछ बनाते और खाते हैं। ऐसे में आज हम मीठे की इस खास रेसिपी के बारे में जानते हैं जिसका स्वाद गजब होता है और आपके यहां लोगों के आने पर आप इसे बनाकर खिला सकते हैं।

 rava kesari - India TV Hindi Image Source : SOCIAL rava kesari

Winter recipes: सर्दियों में लोग अपने घरों में अक्सर मीठा बनाते हैं। जैसे कि गाजर का हलवा, मूंगदाल का हलवा और तरह-तरह की रेसिपी। ऐसी ही एक चीज है रवा केसरी जिसे आप आराम से घर में बनाकर खा सकते हैं। इसे बनाने में आपको बहुत समय भी नहीं लगेगा और ये खाने में भी बहुत टेस्टी है। साथ ही इसकी रेसिपी बेहद आसान है और इसे कभी भी आप बनाकर खा सकते हैं। तो, जानते हैं  रेस्टोरेंट जैसी रवा केसरी (recipe of rava kesari)बनाएं और आपको किन-किन चीजों की जरूरत पड़ सकती है। 

घर में बनाएं रेस्टोरेंट जैसी रवा केसरी-Rava kesari recipe

रवा केसरी बनाने के लिए आपको कुछ चीजें चाहिए जैसे कि 
-रवा (सूजी)
-घी
-ड्राई फ्रूट्स
-केसर
-दूध

Image Source : socialrava kesari recipe

न्‍यू ईयर पर कर रहे हैं हाउस पार्टी? झटपट बनाएं ये स्‍नैक्‍स, उंगलियां चाटते रह जाएंगे गेस्‍ट

रवा केसरी कैसे बनाएं

-रवा केसरी बनाने के लिए पहले एक पैन में घी डालकर सूजी डालें और भूनें।
-तब तक भूनें जब कि ये सुनहला न हो जाए।
-फिर इसमें गर्म पानी डालें।
-अच्छी तरह से इसे पकने दें और सूजी पानी सोख लेने दें।
-अब इसमें इलायची पाउडर डाल लें।
-उतना ही चीनी मिलाएं।
-फिर इसमें थोड़ा से दूध में केसर मिलाकर रखें।
-अब इसमें केसर को पूरी करह से मिला दें और रंग आने दें। फिर 2 चम्मच घी डालकर मिलाएं।
-इसके बाद ड्राई फ्रूट्स मिलाएं और हो गया तैयार आपका रवा केसरी।

सर्दियों में खूब खाएं मूंगफली, नाश्ते में बनाएं और खाएं ये 3 रेसिपी

अब आपको करना ये है कि एक बाउल ले लें और इसमें थोड़ा घी लगाकर रवा केसरी भर लें। फिर इसे इसकी साइज में आने दें और जब ये गोलाकर आकर में आ जाए तो इसे उलटकर एक प्लेट में निकाल लें। अब इस पर कद्दूकस किया हुआ नारियल डालकर सर्व करें।

Latest Lifestyle News