A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र ये 10 सपने देते हैं धनवान बनने के संकेत, आपको भी आता है इनमें से कोई एक तो बदल सकता है भाग्य

ये 10 सपने देते हैं धनवान बनने के संकेत, आपको भी आता है इनमें से कोई एक तो बदल सकता है भाग्य

सामुद्रिक शास्त्र में हर तरह के सपनों के पीछे कोई ना कोई मतलब होता है। ये सपने हमें भविष्य में होने वाले शुभ और अशुभ घटनाओं का संकेत देते हैं।

dreams - India TV Hindi Image Source : INDIA TV ऐसे सपने जो देते हैं धनवान बनने के संकेत 

सामुद्रिक शास्त्र में हर तरह के सपनों के पीछे कोई ना कोई मतलब होता है। ये सपने हमें भविष्य में होने वाले शुभ और अशुभ घटनाओं का संकेत देते हैं। इसी तरह से अगर सपने में हम कुछ विशेष प्रकार की चीजें देखते हैं तो इसका मतलब ये होता है कि हमें धन की प्राप्ति होने वाली है। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार सभी सपनों का अपना एक अलग और विशेष महत्व है। सपने मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं। एक इष्ट फल को बताने वाले, यानी पॉजिटिव चीज़ों को बताने वाले और दूसरे निगेटिव चीज़ों को बताने वाले। अगर सपने में आप खुद को किसी नदी या तालाब आदि में तैरते हुए देखें या आकाश में उड़ते हुए देखें। साथ ही सूर्य को उगते हुए देखें, लौ देखें या फिर किसी बड़े महल, मन्दिर या शिवालय पर खुद को चढ़ते हुए देखें, तो इसका मतलब है कि आपको अपने हर कार्य में सिद्धि मिलेगी। साथ ही आपको बता दें कि सपने में दही भात खाना भी शुभ और लाभदायक होता है।

सपने में नदी का पानी देखना है शुभ, लेकिन दिखे समुद्र का पानी तो संभल जाएं, जानिए सपने में पानी देखने के संकेत

ये 10 सपने देते हैं धनवान बनने के संकेत 

सपने में तारे देखना 

Image Source : INSTAGRAM/onise_vardanidzeसपने में तारे 

सपने में तारे दिखे तो इसका मतलब है आपको कोई शुभ सूचना मिलने वाली है या परिवार के किसी सदस्य को व्यापार में मुनाफा होने वाला है।

खुद को कब्रिस्तान में देखना 

अगर आपने अपने सपने में खुद को कब्रिस्तान में देखा है तो इससे डरने की जरूरत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आपको जल्दी ही मान-सम्मान मिलेगा और उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलेगा। 

Vastu Tips: फ्लैट में पूर्व दिशा में मुख्य दरवाजे के सामने नहीं होनी चाहिए ये चीजें

सपने में छिपकली देखना

सपने में अगर आपको छिपकली दिखती है तो इसे अजीब सपना ना मानें। दरअसल, यह शुभ संकेत है कि आपको कहीं से धन प्राप्त होने वाला है।

सपने में सांप देखना

सपने में सांप का दिखना आपको थोड़ा विचलित कर सकता है। लेकिन, ये शुभ माना जाता है क्योंकि यह संकेत है कि आपको सरकारी क्षेत्र से लाभ मिलेगा। यह स्वप्न धन और संतान प्राप्ति का भी संकेत माना जाता है।

सपने में आत्महत्या करते हुए देखना

खुद को सपने में आत्महत्या करते हुए देखने पर आप डर सकते हैं लेकिन डरने की जरूरत नहीं है। यह सपना शुभ माना जाता है। यह संकेत माना जाता है कि आपकी उम्र बढ़ गई है और आप पर धनवर्षा होने वाली है। 

खुद को गरीबी में देखना 

Image Source : INSTAGRAM/r.a.irelandसपने में गरीबी

शायद ही कोई ऐसा होगा जो सपने में भी खुद को गरीब देखना पसंद करता हो। लेकिन, अगर आपको गरीबी से जुड़े सपने आ रहे हैं तो इसे लेकर ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं क्योंकि इसका मतलब है कि आपको जल्द ही धन लाभ मिलने वाला है।

इमारत बनते हुए देखना 

सपने में इमारत बनते हुए देखने का मतलब है कि आपको तरक्की मिलने वाली है या धन का लाभ होने वाला है। 

सपने में गुलाब देखना

Image Source : INSTAGRAM/angelmurimagenesसपने में गुलाब का फूल 

सपने में अगर आप गुलाब देखते हैं तो यह संकेत है कि आपकी कोई बड़ी मनोकामना पूरी होगी और रुका हुआ धन वापस आ सकता है।

सपने में तोता देखना

अगर आपने सपने में तोता देखा है तो ये आपके लिए शुभ है। साथ ही सपने में तोता दिखने से धन प्राप्ति होती है। 

अंडरआर्म्स की बदबू को दूर करने के लिए अपनाएं ये 7 आसान घरेलू उपाय

सपने में इंद्रधनुष का धनुष

Image Source : INSTAGRAM/sanzere_photographyसपने में रेनबो 

अपर सपने में कोई इंद्रधनुष का धनुष, सूर्य का रथ या भगवान शिव का मंदिर देखा है तो आपको जल्द ही धन लाभ होगा। ऐसे सपने देखने वालों के घर से लक्ष्मी कभी नहीं जाती। 

पढ़ें लाइफस्टाइल से जुड़़ी अन्य खबरें- 

किसी को धोखा देने से पहले सोचें 100 बार, ये एक चीज सिखाएगी ऐसा सबक 7 जन्मों तक रहेगा याद

Magh Purnima 2021: माघ पूर्णिमा के दिन करें ये खास उपाय, धन प्राप्ति के साथ होगी हर इच्छा पूरी

Vastu Tips: डाइनिंग एरिया में वुडन फ्लोरिंग कराने से घरवालों का स्वास्थ्य रहता है अच्छा

Latest Lifestyle News