A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र 1 जनवरी से पूरे साल कभी भी राशिनुसार करें ये खास उपाय, नया साल 2020 रहेगा सबसे अच्छा

1 जनवरी से पूरे साल कभी भी राशिनुसार करें ये खास उपाय, नया साल 2020 रहेगा सबसे अच्छा

आचार्य इंदु प्रकाश से जानें पूरे साल आपको कौन कौन से खास उपाय करने चाहिए। जिससे हर काम में अपार सफलता मिले। 

New Year 2020- India TV Hindi New Year 2020

आज पौष शुक्ल पक्ष की उदया तिथि षष्ठी और बुधवार का दिन है। 1 जनवरी है नववर्ष 2020 की शुरुआत हो चुकी है तो ऐसे में आचार्य इंदु प्रकाश से जानें पूरे साल आपको कौन कौन से खास उपाय करने चाहिए जिससे आपको करियर में कामयाबी मिले। आपकी आर्थिक स्थिति में बढ़ोतरी हो और आपको दांपत्य जीवन में सुख-समृद्धि की बरसात हो। 

मेष राशि 
इस वर्ष आपको भाग्योदय के लिए श्री विष्णु जी के किसी भी रूप की उपासना करनी चाहिए। विद्या पाने के लिए सूर्य को जल देना चाहिए। भरपूर रोमांस पाने के लिए गायत्री मंत्र का पाठ करना चाहिए और अच्छी सेहत पाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके अलावा इस वर्ष पीतल के बर्तनों का इस्तेमाल करना फायदेमंद साबित होगा। इस साल सूर्य ग्रहण 21 जून, सुबह 9 बजकर 16 मिनट से दोपहर 2 बजकर 2 मिनट के बीच लगेगा  और 14 दिसम्बर, शाम 7 बजे से रात 11 के बीच लगेगा। सूर्य ग्रहण के समय 4 सूखे नारियल जल में प्रवाहित करें| तंदूर में मीठी रोटी बनाकर कुत्तों को खिलाएं। यह उपाय किसी भी मंगलवार से शुरू करके 42 दिन तक लगातार करें और इस वर्ष सोना गिरवी ना रखें। किसी को दिया वचन पूरा करें और प्रत्येक महीने में एक बार गंगा स्नान करें यह प्रक्रिया लगातार 9 महीने तक जरी रखें|

वृष राशि 
इस वर्ष आपके अपने सुख-सौभाग्य के लिए माता रानी की उपासना करनी चाहिए। विद्या पाने के लिये बुधवार के दिन काले रंग के वस्त्र नहीं पहना चाहिए, भरपूर रोमांस पाने के लिये माता दुर्गा के नियमित दर्शन करने चाहिए और अच्छे स्वास्थ्य के लिए एलुमिनियम के बर्तनों इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, यहां तक की एलुमिनियम फॉयल में लपेटा या पैक किया हुआ खाना नहीं खाना चाहिए। अगर घर में वास्तु दोष है तो मकान की नींव में चांदी के बर्तन में शहद भरकर रखें।

Health Horoscope 2020: नए साल में मेष राशि सहित इन राशियों के जातक रहें सतर्क, हो सकती है स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं 

मिथुन राशि 
इस वर्ष अपने भाग्य के उन्नति के लिए रोज सुबह उठकर भगवान शंकर के गले में सर्प और सर के चंद्रमा को प्रणाम करना चाहिए। अच्छे स्वस्थ के लिए माता दुर्गा की नियमित उपासना करनी चाहिए। पन्ना रत्न धारण करना चाहिए। विद्या के क्षेत्र में सफलता पाने के लिए शुक्रवार को धर्मस्थल में जाकर माथा टेकना चाहिए और भरपूर रोमांस पाने के लिए गंदे नाले में नीले रंग का फूल डालना चाहिए, फूल डालने का काम किसी भी शुक्रवार के दिन से शुरू करके लगातार 42 दिन तक करना चाहिए।

कर्क राशि 
इस वर्ष अच्छी विद्या पाने के लिए अपनी मेज के आगे द्वादश ज्योतिर्लिंग का चित्र लगायें। सौभाग्य के उदय के लिए विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्रम  का जाप करें और अच्छे स्वास्थ्य के लिए पानी का दुरूपयोग करना बंद कर दें। इसके अलावा रात्रि के समय दूध ना पिये अमावस्या के दिन स्वर्गीय बुजुर्गों के नाम खीर का दान करें। घर में किसी गमले या जमीन पर नीम का पेड़ लगायें।

New Year 2020 नए साल में जरूर करें ये 5 काम, हमेशा रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

सिंह राशि 
इस वर्ष भाग्योदय के लिये आपको 7 बार हनुमान चालीसा रोज पढ़नी चाहिए।अच्छे स्वास्थ्य के लिए इर्ष्या से दूर रहना चाहिए, बहन के बच्चों को कुछ देना चाहिए। अगर आपको कोई अवसाद बीमारी है तो इस वर्ष आप एक भी झूठ न बोले तो आपको उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति होगी। अच्छी विद्या पाने के लिए श्रीराम का ऐसा चित्र जिसमें हनुमान जी अंकित हो अपनी स्टडी टेवल के आगे लगाना चाहिए। दांतों को सुबह उठकर पानी से धोना चाहिए और अत्यंत विशेष सावधानी की बात, ये है कि- अपने जीवनसाथी को लेकर जल मार्ग से जाना या क्रूज़ पर आपको इस वर्ष नहीं जाना चाहिए।

कन्या राशि 
इस वर्ष भाग्योदय के लिए गाय की सेवा करें प्रत्येक शुक्रवार को शरीर पर दही मल कर नहायें और माता महालक्ष्मी की नित्य पूजन-भजन करें। अच्छे स्वास्थ्य के लिए केसर का तिलक लगाए और ताम्बें का पैसा सफेद धागे में डालकर गले में धारण करें। अगर संभव हो तो दुर्गा कवच का नियमित पाठ करें। उत्तम विद्या प्राप्ति के लिए मछली, भैंस और कैवे को भोजन का हिस्सा खिलाएं। भरपूर रोमांस की प्राप्ति के लिए भैरव नाथ की उपासना करें।

तुला राशि 
इस वर्ष भाग्योदय के लिए माता सरस्वती के निमित उपासना करें। अच्छी सेहत पाने के लिए कभी-कभी पहाड़ की यात्रा करें। भरपूर रोमांस पाने के लिए 3 कुत्तों को भोजन का हिस्सा दें। अच्छा सवास्थ्य पाने के लिए आडू की 4 गुठलियाँ लेकर उनमे सुरमा भरकर एकांत स्थान पर दबाएं|

वृश्चिक राशि 
छात्रों के लिए 30 मार्च से दिक्कतें आनी शुरू हो सकती है। मेडिकल कम्पटीशन  की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता मिलने के संयुक्त चांस हैं। जो छात्र अपने परीक्षा के परिणाम का इन्तजार कर रहे है उनका रिजल्ट भी अच्छा रहेगा। बैंकिंग सेक्टर से जुड़े स्टूडेंट्स के लिये भी ये साल अच्छा रहने वाला है । बारहवीं के बाद कॉलेज जाने की तैयारी कर रहे छात्रों को अच्छे कॉलेज में दाखिला मिल सकता है।

धनु राशि 
इस वर्ष भाग्योदय के लिए आपको भगवान शिव के रामेश्वर ज्योति के दर्शन करने चाहिए, आप कहीं यात्रा में व्यस्थ है, तो घर पर ही भगवान शिव का
रामेश्वर चित्र लगाकर दर्शन कर सकते है । इसके अलावा वर्ष परियंत घर पर आये मेहमानों को दूध या मीठा पानी पिलाकर भी अपने भाग्य को जगा सकते है। अच्छी विद्या पाने के लिये नियमित हल्दी का तिलक लगाए और गीता का उपदेश देते हुये भगवान श्रीकृष्ण का चित्र अपनी स्टडी टेवल पर लगायें, भरपूर रोमांस पाने के लिये उत्तर पश्चिम दिशा में सफेद मेटल के गमले में सफेद रंग के फूल लगायें। उत्तम स्वास्थ की प्राप्ति के लिए लाल रूमाल अपने पास रखें और भाई या साले से मधुर संबंध रखें । हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करें।

मकर राशि 
भाग्योदय के लिए श्री गणेश का स्मरण करके माता दुर्गा की उपासना करें। बुधवार के दिन मिट्टी के खली घड़े में ढ़क्कन लगाकर उसे नदी में प्रवाहित करें और स्टेनलेस स्टील की अंगूठी बाएं हाथ में धारण करें। उत्तम स्वस्थ के लिए ताम्बें के बर्तनों का प्रयोग करें।  हार्डसर्फेस यानि तख़्तपोश पर सोयें और माता महाकाली के आगे नित्य दीपक जलाएं। ध्यान रहे की देवता के लिए घी का दीपक और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए तेल का दीपक
जलाना चाहिए। घी का दीपक देवता के दाहिने और तेल का दीपक देवता बाएं हाथ की ओर रखा जाता है। उत्तम विद्या के लिए अपनी स्टडी टेबल के सामने माता लक्ष्मी का चित्र लगायें। भरपूर रोमांस के लिए गाय को और कुत्ते को भोजन प्रदान करें|

कुभं राशि 
भाग्योदय के लिए माता भुवनेश्वरी की उपासना करें और देसी घी का दीपक नित्य जलाये। यदि संभंव हो तो गाय दान करें यदि गाय दान करना संभंव न हो, तो यथा शक्ति गाय का दूध दान करें। शुक्रवार से प्रारंभ करके 42 दिन तक लगातार दूध दान करना चाहिए इस बात का ध्यान रखें कि गाय का दान किसी ऐसे ब्राह्मण को देना चाहिए, जिसके घर में गाय की देखभाल सुलक्षणा ब्राहामणी करे। भरपूर विद्या पाने के लिए चांदी का ठोस हांथी अपनी स्टडी टेवल पर रखें। भरपूर रोमांस पाने के लिए तांबे का पैसा या तांबे का टुकड़ा सफेद धागे में डालकर पहनें और अच्छे स्वास्थ की प्राप्त के लिए घर के उत्तर पूर्व के कोने में पानी से भरा बर्तन रखें
और सुबह उठकर भैरव जी के दर्शन करें ।

मीन राशि 
इस वर्ष पूर्ण भाग्योदय हासिल करने के लिए हनुमान चालीसा का नित्य पाठ करें और प्रत्येक मंगलवार को 7 बार हनुमान चालीसा, 1 बार हनुमानाष्टक और 1 बार
बजरंगबाण का पाठ करें । इसके अलावा भाई की पत्नी की सेवा करें और लाल रंग का रूमाल अपने पास रखें। अच्छे स्वास्थ की प्राप्ति के लिए 33 दिन तक ताम्बे का पैसा बहते पानी में प्रवाहित करें और गुरूवार के दिन पीला वस्त्र और सोना पहनना अवॉयड करें । श्रेष्ठ विद्या पाने के लिए नीम के पेड़ की पत्तियां अपने घर में रखे और भरपूर रोमांस के लिए आसमानी वर्फ यानि कि ओले शीशे के बर्तन में रखें और उसके पानी से तिलक करें।

Latest Lifestyle News