A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र 15 मई राशिफल: एकादशी के साथ सूर्य कर रहा है राशिपरिवर्तन, मेष से लेकर सिंह राशि के लोगों की किस्मत के सितारे बुलंदी पर होगे

15 मई राशिफल: एकादशी के साथ सूर्य कर रहा है राशिपरिवर्तन, मेष से लेकर सिंह राशि के लोगों की किस्मत के सितारे बुलंदी पर होगे

बुधवार के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग यानि कि सारे काम बनाने वाले योग आज सुबह 07:16 से अगली सुबह सूर्योदय तक रहेगा। इसके अलावा सूर्य मेष राशि पर प्रवेश कर रहा है। जिसका असर हर राशि के जातको के जीवन पर प्रभाव पड़ेगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।

Horoscope 15 may 2019- India TV Hindi Horoscope 15 may 2019

धर्म डेस्क: आज वैशाख शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि और बुधवार का दिन है। आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार आज वैशाख शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। इसके साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग यानि कि सारे काम बनाने वाले योग आज सुबह 07:16 से अगली सुबह सूर्योदय तक रहेगा। इसके अलावा सूर्य मेष राशि पर प्रवेश कर रहा है। जिसका असर हर राशि के जातको के जीवन पर प्रभाव पड़ेगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।

मेष राशि
आज आपके जीवन के कई क्षेत्रों में सुधार होगा। आज आप अपने छोटों से कुछ नई बातें सीखेंगे, जो आने वाले समय में आपको फायदा देगी। आप कुछ लोगों के साथ उन बातों को शेयर भी कर सकते हैं। माता-पिता का आशीर्वाद आपके साथ बना रहेगा। साथ ही उनका सहयोग मिलने से आपका कोई जरूरी काम पूरा होगा। आज आप जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करेंगे। आपके भौतिक सुख-साधनों में बढ़ोतरी होगी। आज आपकी किसी बचपन की मित्र से मुलाकात होने की संभावना है। ऑफिस में आपको किसी नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी मिल सकती है। मंदिर जाकर माथा टेकें, रिश्ते मजबूत होंगे।

ये भी पढ़ें- 15 मई को सूर्य कर रहा है मेष राशि में प्रवेश, 30 दिनों तक रहेगा इन राशियों पर असर
     
वृष राशि

आज आपको किस्मत का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। आय के नए स्रोत सामने आयेंगे। ऑफिस का काम रोज की तुलना में बेहतर तरीके से होगा। आज जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ करेगा। वो आपसे अपने मन की कोई बात भी कह सकते हैं। आप दोनों के बीच एक-दूसरे के प्रति मान-सम्मान बना रहेगा। शाम को मेहमानों के आने से घर का माहौल खुशनुमा बन जायेगा। आपकी धन-संपत्ति में वृद्धि होगी। आपके खर्चे भी नियंत्रण में रहेंगे। आप खुद को सेहतमंद महसूस करेंगे। आपको अपनी मेहनत का फल अवश्य मिलेगा। मंदिर में साबुत मूंग की दाल दान करें, धन लाभ होंगे।

ये भी पढ़ें- Mohini Ekadashi 2019: खुद श्री कृष्ण ने बताई है मोहिनी एकादशी का महत्व, जाने शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और व्रत कथा

अगली स्लाइ़ड में पढ़े और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News