A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Vastu Tips: पश्चिम दिशा बंद होने पर प्लॉट में पूर्व की तरफ बनाएं प्रवेश द्वार, मिलेगा शुभ फल

Vastu Tips: पश्चिम दिशा बंद होने पर प्लॉट में पूर्व की तरफ बनाएं प्रवेश द्वार, मिलेगा शुभ फल

आज वास्तु शास्त्र में जानिए कि अगर किसी प्लॉट के उत्तर, पूर्व व दक्षिण में मार्ग हो, लेकिन पश्चिम से मार्ग बंद हो तो ऐसे प्लॉट में प्रवेश द्वार कहां बनाना उचित रहता है!

Vastu Tips 2019- India TV Hindi Vastu Tips 2019

Vastu Tips: वास्तु टिप्स में कल आपने पढ़ा था कि अगर किसी भूमि के चारों और मार्ग हो यानि किसी मकान या ज़मीन की उत्तर, दक्षिण, पूर्व व पश्चिम चारों दिशाओं में रास्ता हो तो ऐसी भूमि सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है। ऐसी भूमि में आप कहीं भी प्रवेश द्वार बना सकते हैं, इसमें किसी तरह का कोई पशोपेश नहीं है। ऐसी ज़मीन आवास, व्यापार या बिजनेस करने के लिए उत्तम मानी गई है। वहीं, जिस भूमि के तीन ओर मार्ग हो यानि जिस ज़मीन के उत्तर, पूर्व व पश्चिम दिशा में मार्ग हो व दक्षिण दिशा में कोई मार्ग ना हो, उस भूमि में उत्तर दिशा में प्रवेश द्वार बनाना चाहिए। उत्तर दिशा में प्रवेश द्वार शुभ माना जाता है।

आज वास्तु शास्त्र में जानिए कि अगर किसी प्लॉट के उत्तर, पूर्व व दक्षिण में मार्ग हो, लेकिन पश्चिम से मार्ग बंद हो तो ऐसे प्लॉट में प्रवेश द्वार कहां बनाना उचित रहता है! 

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, ऐसे प्लॉट में प्रवेश द्वार पूर्व दिशा की ओर रखना चाहिए। इससे शुभ फल प्राप्त होते हैं। वहीं, अगर किसी प्लॉट के पूर्व, दक्षिण व पश्चिम दिशा में रास्ता हो, लेकिन उत्तर दिशा में कोई मार्ग ना हो, ऐसी स्थिति में दक्षिण दिशा में प्रवेश द्वार बनाना उचित माना जाता है। लेकिन वहीं अलग किसी प्लॉट के उत्तर, पश्चिम व दक्षिण में सड़क हो और पूर्व दिशा बंद हो तो ऐसी भूमि पश्चिम में प्रवेश द्वार बनाने पर शुभ फल देती है।

Also Read:

Vastu Tips: पश्चिम दिशा में भूमि का ढलान होता है अशुभ, ज़मीन खरीदते समय इस बात का रखें खास ध्यान

Vastu Tips: पूर्व दिशा में सिर करके सोना होता है फायदेमंद, जाने इन फायदों के बारे में

Vastu Tips: जानिए किस दिशा में घर का प्रवेश द्वार बनाना होता है शुभ, जानें और भी खास बातें

Latest Lifestyle News

Related Video