A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र वास्तु शास्त्र: दक्षिण सहित इन दिशाओ पर ना लगाएं आईना, हो सकता है भारी नुकसान

वास्तु शास्त्र: दक्षिण सहित इन दिशाओ पर ना लगाएं आईना, हो सकता है भारी नुकसान

अगर आपके घर या ऑफिस की इन दिशाओं में मिरर लगा है तो उसे तुरंत वहां से हटा दें क्योंकि यह अशुभ होता है।

वास्तु शास्त्र: दक्षिण सहित इस दिशा में ना रखें आईना, माना जाता है अशुभ- India TV Hindi Image Source : PEXEL.COM वास्तु शास्त्र: दक्षिण सहित इस दिशा में ना रखें आईना, माना जाता है अशुभ

वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंद प्रकाश से जानिए किस दिशा में आइना नहीं लगाया जाना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दक्षिण, पश्चिम दिशा और आग्नेय, वायव्य एवं नैऋत्य कोण की दीवार पर आइना यानी कि मिरर नहीं लगाना चाहिए।

अगर आपके घर या ऑफिस की इन दिशाओं में मिरर लगा है तो उसे तुरंत वहां से हटा दे क्योंकि यह अशुभ होता है। यदि आप उसे नहीं हटा सकते, क्योंकि कई घरों में आइना दीवार पर टाइलस के बीच में लगा होता है, यानी इस तरह से लगा होता है कि उसे हटाना संभव नहीं है। तो आप उस पर कोई कपड़ा ढक सकते हैं जिससे उसकी आभा किसी भी वस्तु पर न पड़े। इस दिशा में लगा आइना नुकसान ही देता है. इन दिशाओं में आइना लगाने से भय़ बना रहता है।

अन्य संबंधित खबरों के लिए क्लिक करे

Vastu Tips: घर में इस दिशा में शीशा लगाने से बदल सकती है किस्मत, जानिए आईने का कौन-सा आकार होता है शुभ

Vastu Tips: जानिए, किस दिन नहीं चढ़ाना चाहिए तुलसी के पौधे में जल?

Vastu Tips: जानिए, घर की किस दिशा में होना चाहिए तुलसी का पौधा?

Vastu Tips: मनी प्लांट के इन फायदों को जानकर आप भी घर में लगाना चाहेंगे ये पौधा

Vastu Tips: घर में गलती से भी ना रखें सूखे या मुरझाए फूल, नहीं तो हो सकता है ये नुकसान

Vastu Tips: इस दिशा की ओर सिर करके ना सोएं, मानसिक तनाव का करना पड़ सकता है सामना

Latest Lifestyle News