A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Vastu : लाख कोशिशों के बाद भी बिजनेस में नहीं हो रही है ग्रोथ, आज ही घर लाएं इस आकृति वाले लाफिंग बुद्धा

Vastu : लाख कोशिशों के बाद भी बिजनेस में नहीं हो रही है ग्रोथ, आज ही घर लाएं इस आकृति वाले लाफिंग बुद्धा

Vastu Shastra: जानिए बिजनेस और इनकम की ग्रोथ के लिए किस आकृति के लाफिंग बुद्धा घर या ऑफिस में रखने चाहिए?

Laughing Buddha - India TV Hindi Image Source : FREEPIK Laughing Buddha 

Highlights

  • घर के मुख्य द्वार पर रखें लाफिंग बुद्धा की मुर्ति
  • बिजनेस और इनकम की ग्रोथ के लिए घर लाएं लाफिंग बुद्धा

Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र में आज इंदु प्रकाश से जानिए लाफिंग बुद्धा के बारे में। जानिए किस आकृति का लाफिंग बुद्धा आपके बिजनेस और इनकम में ग्रोथ होगी?

कहते हैं मानों तो भगवान और न मानों तो पत्थर। ऐसे ही यदि आप वास्तु शास्त्र में यकिन रखते हैं तो आपको ये पता होना बेहद जरूरी है कि आपको अपने घर में कौन-सी आकृति वाले लाफिंग बुद्धा रखने चाहिए। आपने हमेशा अपने बड़ों से सुना होगा कि हर चीज़ का एक महत्व होता है। ऐसे ही लाफिंग बुद्धा को क्यों और कहां रखना होता है इसके पीछे भी बड़ा महत्व होता है। 

अगर आपकी पूरी कोशिशों के बाद भी आपके बिजनेस की ग्रोथ नहीं हो पा रही है, आपके बिजनेस के इनकम में बढ़ोतरी नहीं हो रही है या फिर नौकरी करते हैं तो काफी समय से आपकी सैलरी नहीं बढ़ रही है तो क्या करें? तो बिजनेस में तरक्की के लिए लाफिंग बुद्धा की हाथ में थैली लिए हुए मूर्ति घर में रखनी चाहिए। ध्यान रहे कि लाफिंग बुद्धा की थैली खाली नहीं होनी चाहिए, उसमें से सामान बाहर की ओर गिरता हुआ नजर आना चाहिए। 

लाफिंग बुद्धा की मूर्ति मुख्य द्वार के पास इस तरह रखें कि आते-जाते लोगों की नजर इसपर पड़े। वहीं अगर आप नौकरी करते हैं तो अपने ऑफिस की वर्किंग टेबल पर नाव पर बैठे हुए लाफिंग बुद्धा रखने चाहिए। इससे तरक्की के रास्ते अपने आप खुलते नजर आयेंगे।

(डिसलेमरइस लेख में यक विचार लेखक के हैं। इंडिया टीवी इसकी सतयता की पुषटि नहीं करता। )

ये भी पढ़िए

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के मुताबिक इन 3 काम को करने के बाद तुरंत करना चाहिए स्नान

Vastu Tips: तुलसी में कच्चा दूध चढ़ाने से जाग उठता है सौभाग्य, कभी भी प्लास्टिक के गमले में न लगाएं ये पौधा

Aaj Ka Panchang 29 June 2022: जानिए बुधवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

Sawan 2022: सावन मास में इन 3 राशि वालों की खुलेगी किस्मत, बरसेगी भगवान शिव की कृपा

Latest Lifestyle News