A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र वास्तु टिप्स: कैसे करें शंख की स्थापना? घर में रखने से पहले ये बातें रखें ध्यान वरना होगा अपशगुन

वास्तु टिप्स: कैसे करें शंख की स्थापना? घर में रखने से पहले ये बातें रखें ध्यान वरना होगा अपशगुन

शंख का हिंदू धर्म में खास महत्व है, अगर आप अपने घर के मंदिर के लिए शंख लेने वाले हैं तो इन बातों का ध्यान रखें।

Vastu Tips How To Establish Conch Ghar me shankh kaise sthapit kare warna hoga apshagun- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM वास्तु के अनुसार मंदिर में कहां रखें शंख?

हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का काफी महत्व है। आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिन्हें आपको अपने घर में शंख रखने से पहले जानना जरूरी है। वास्तु में शंख स्थापना का खास महत्व है। पूजा करते समय अपने दाहिने हाथ की ओर शंख की स्थापना करनी चाहिये। पहले शंख को धोना चाहिये। धोते समय मन्त्र पढ़ना चाहिये ' ॐ सुदर्शनास्त्राय फटू' फिर शंख को आधार पर इस प्रकार रखना चाहिये कि उसका खुला भाग ऊपर की तरफ रहे और चोंच आपकी ओर रहे। स्थान देने के बाद शंख पर प्रणव मन्त्र यानि ‘ॐ’ कहते हुये चन्दन लगाना चाहिये। 

Navratri 2022: शादी नहीं हो रही है तो नवरात्रि के छठे दिन ऐसे करें मां कात्यायनी की पूजा, जानें विधि, व्रत और कथा

इस प्रकार पूजा में रखा हुआ शंख घर में सुख और सौभाग्य लाता है। अगर यह शंख दक्षिणावर्त हो तो कहना ही क्या है। शंख को हमेशा शुभ दिन में ही घर पर स्थापित करें। साथ ही इस बात का ध्यान आपको रखना है कि ना आप किसी को अपना शंख दें ना ही किसी का शंख मांगकर लाएं। इसके साथ ही वास्तु के अनुसार पूजा घर में एक से ज्यादा शंख नहीं होने चाहिए, वरना शगुन की जगह अपशगुन  होता है।

Vastu Tips: नवरात्रि में घी का दीपक जलाएं या तेल का? कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलतियां

 वास्तु शास्त्र में ये थी चर्चा पूजा में शंख की स्थापना के बारे में, उम्मीद है आप इस वास्तु टिप्स को अपनाकर जरुर लाभ उठायेंगे।

वास्तु टिप्स: घर में घंटी बजाने से आती है पॉजिटिव एनर्जी, मगर इस बात का जरूर रखें ध्यान

Chanakya Niti: आस्तीन के सांप होते हैं ऐसे दोस्त, इनकी दोस्ती से दुश्मनी भली होती है

 

Latest Lifestyle News