A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा कोरोना वायरस के बीच एयरलाइन्स लाया लुभाने वाला ऑफर, कम दामों में कर सकते हैं इन बेहतरीन जगहों की सैर

कोरोना वायरस के बीच एयरलाइन्स लाया लुभाने वाला ऑफर, कम दामों में कर सकते हैं इन बेहतरीन जगहों की सैर

कोरोनावायरस की जंग जीतने के बाद अगर आप देश या फिर विदेश जाने की सोच रहे हैं तो ऐसे में एयरलाइन्स आपके लिए खास ऑफर लेकर या है। यह ऑफर 18 मार्च 2020 तक है। 

Spicejet offer- India TV Hindi Spicejet offer

जहां एक ओर भारत सहित पूरी दुनिया के देश कोरोना वायरस से बचने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं। हवाईयात्रा करना तो दूर घर पर रहने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बात स्पाइट जेट आपके लिए लाया है खास ऑफर। एयरलाइंस ने इस सेल के दौरान टिकट बुक करने पर खाने-पीने के सामान और अपनी पसंद की सीट के लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लेने का भी ऐलान किया है। इस सेल के तहत का लाभ आप 18 मार्च 2020 तक उठा सकते हैं।

एयरलाइन्स स्प्रिंग सेल ऑफर लेकर आया है। इसके तहत अगर आप टिकट करते है तो 28 फरवरी 2021 तक कभी भी यात्रा कर सकते हैं। इसके साथ ही एयरलाइन्स से यह भी बिल्कुल साफ कह दिया है कि इस सेल के तहत बेहद सीमित सीटें रखी गई हैं।

अगर आप भी कोरोना वायरस की जंग जीतने के बाद कहीं घुमने का प्लान बना रहे हैं तो अपना टिकट जल्द से जल्द बुक करें क्योंकि पहले बुक कराने वाले को ही सीट मिलेगी। इसका कारण यह है कि एयरलाइन्स से 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर सीट बुक होगी। 

कोरोना वायरस से बचना है तो कुछ समय के लिए टाल दीजिए ये चीजें

कहां-कहां की टिकट की जा सकती है बुक
आपको बता दें कि इस सेल का ऑफर हर एक जगह का नहीं है बल्कि कुछ चुनिंदा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों में ही टिकट बुक की जा सकती है। इस सेल के तहत आप बंगलुरू, चेन्नई, बागडोगरा , गुवाहाटी, अहमदाबाद, जैसलमेर, चेन्नई - हैदराबाद रूटों पर सिर्फ 987 रुपये में टिकट बुक किया जा सकता है। 

अगर अकेले घूमने का बना रही हैं प्लान तो ये जगह आपके लिए रहेगी बेस्ट

अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों की बात करें तो चेन्नई - कोलम्बो फ्लाइट के लिए 3699 रुपये में, ढ़ाका - कोलकाता रूट पर 4299 रुपये में, कोलकाता - ढ़ाका फ्लाइट के लिए 4399 रुपये में, बैंकॉक - कोलाकता रूट पर 4099 रुपये में फ्लाइट बुक की जा सकती है।  

खाने को क्या मिलेगा?
एयरलाइन्स खाने में यात्रियों को फ्री में वेज सेंडविच दिया जाएगा।

कैसे करें टिकट बुक
अगर आप भी इन जगहों पर जाने की सोच रहे हैं तो इस सेल के तहत आप स्पाइसजेट की वेबसाइट  www.spicejet.com के अलावा स्पाइसजेट के एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Latest Lifestyle News