A
Hindi News धर्म त्योहार Kamika Ekadashi 2023: इस दिन रखा जाएगा कामिका एकादशी का व्रत, जानें सही डेट, पूजा मुहूर्त और महत्व

Kamika Ekadashi 2023: इस दिन रखा जाएगा कामिका एकादशी का व्रत, जानें सही डेट, पूजा मुहूर्त और महत्व

Kamika Ekadashi 2023: कामिका एकादशी का व्रत रखने से सुखी जीवन का आशीर्वाद मिलता है। इस दिन विधि विधान के साथ पूजा करने वाले जातक पर भगवान नारायण अपनी अपार कृपा बरसाते हैं।

Kamika Ekadashi 2023- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Kamika Ekadashi 2023

Kamika Ekadashi Vrat 2023: इस साल कामिका एकादशी का व्रत 13 जुलाई 2023 को रखा जाएगा। हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। एकादशी का व्रत रखने से जातक की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। कुछ पुराणों के अनुसार, कामदा एकादशी को उपवास करने से श्रेष्ठ संतान की प्राप्ति होती है।  प्रत्येक महीने में दो एकादशियां होती हैं, एक कृष्ण पक्ष और दूसरी शुक्ल पक्ष में आती है। प्रत्येक एकादशी में भगवान विष्णु के निमित्त व्रत रखने और उनकी पूजा करने का विधान है। एकादशी का व्रत रखने से श्री हरि अपने भक्तों से प्रसन्न होकर उन पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं। 

कामिका एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त और तिथि

  • श्रावण कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि आरंभ- शाम 5 बजकर 59 मिनट से (12 जुलाई 2023)
  • श्रावण कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि समाप्त- शाम 5 बजकर 59 मिनट पर (13 जुलाई 2023)
  • कामिका एकादशी व्रत तिथि- (13 जुलाई 2023)
  • कामिका एकादशी व्रत पारण का समय- सुबह 8 बजकर 18 मिनट (14 जुलाई 2023)

कामिका एकादशी व्रत महत्व

मान्यताओं के मुताबिक, कामिका एकादशी का व्रत रखने से जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं। कामिका एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता है। इसके अलावा कामिका एकादशी के दिन पूजा-पाठ करने से पितर प्रसन्न होते हैं। घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती है। एकादशी के दिन स्नान-दान का खास महत्व है तो कामिका एकादशी के दिन गरीब और जरूरतमंदों को धन, वस्त्र या अन्न का दान जरूर करें। कामिका एकादशी के दिन भगवान नारायण के माता लक्ष्मी की पूजा जरूर करनी चाहिए। वहीं विष्णु जी की पूजा में तुलसी के पत्ते शामिल करना बिल्कुल न भूलें वरना आपकी पूजा अधूरी मानी जाएगी। 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। इंडियाटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है।) 

ये भी पढ़ें-

Mangalwar Ke Upay: मंगलवार को बन रहा है बेहद शुभ संयोग, इनमें से कोई एक उपाय जरूर करें, दूर होंगे सारे संकट

11 July 2023 Ka Panchang: जानिए मंगलवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

अधिकमास को क्यों कहा जाता है पुरुषोत्तम मास? कितने साल बाद लगता है मलमास, यहां जानें पूरी डिटेल्स