A
Hindi News धर्म त्योहार बुध ने चली धनु राशि में वक्री चाल, इससे नए साल में इन 4 राशियों का हाल होगा बेहाल, संभल जाएं!

बुध ने चली धनु राशि में वक्री चाल, इससे नए साल में इन 4 राशियों का हाल होगा बेहाल, संभल जाएं!

बुध ने वक्री चाल से धनु राशि में प्रवेश कर लिया है। नए साल से एक दिन पहले हुआ यह बदलाव कुछ राशियों के लिए बेहद अशुभ परिणाम लेकर आनेवाला है।

बुध वक्री - India TV Hindi Image Source : FREEPIK बुध वक्री

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित समयावधि पर अपनी राशि बदलते हैं। राशि बदलने के साथ ग्रह वक्री और मार्गी भी होते रहते हैं। ज्योतिष में सभी ग्रहों में बुध का स्थान बहुत ही खास बताया गया है। बुध का गोचर और वक्री होना विशेष महत्वपूर्ण होता है। ज्योतिष चिराग बेजान दारुवाला के अनुसार बुध ग्रह सभी ग्रहों में ऐसे एकमात्र ग्रह है जो अपनी वक्री अवस्था यानी उल्टी चाल में भी बहुत ही प्रभावशाली परिणाम देने की क्षमता रखता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वक्री ग्रह के प्रभाव से जातकों की वाणी,स्वभाव और व्यापार में कई तरह के सुनहरे अवसर प्राप्त होते हैं। बुध के वक्री होने पर जिन जातकों की कुंडली में इसका शुभ प्रभाव पड़ता है उसके जीवन में सुख और समृद्धि आने लगती है। वाणी और व्यापार के कारक ग्रह बुध ३१ दिसंबर २०२२ धनु राशि में वक्री होंगे। बुध ग्रह की ऐसी स्थिति 2 अक्तूबर 2022 तक रहेगी फिर इसके बाद कन्या राशि में फिर से मार्गी हो जाएंगे। मिथुन और कन्या राशि पर बुध ग्रह का अधिपत्य होता है।

मेष राशि

गणेशजी कहते हैं कि मेष राशि वालों पर वक्री बुध का प्रभाव अच्छा नहीं रहेगा। इस राशि वाले लोगों के रुपये-पैसे बेवजह खर्च होंगे वहीं सेहत पर भी बुरा असर रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी लगातार आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे। आपके बॉस का रवैया आपके लिए सही नहीं नजर आ रहा है। इस वक्त आपको किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा नहीं करना चाहिए। अगर नौकरी बदलना चाहते हैं तो अच्छा अवसर आ सकता है। इस दौरान आपका बजट बिगड़ने वाला है न चाहते हुए भी आपके सामने कई ऐसे खर्च आएंगे जहां आपको अपने पैसे व्यर्थ में खर्च करने पड़ेंगे।

सिंह राशि

गणेशजी कहते हैं कि सिंह राशि वालों के लिए बुध का वक्री गोचर मिला जुला रहने वाला है। इस दौरान आपके खर्च बढ़ेंगे और आपको आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है। बुध की उल्टी चाल आपके परिवार में अशांति पैदा कर सकती है, परिवार के लोगों में आपसी मतभेद होंगे। इस दौरान उधार लेने से बचें और व्यर्थ के खर्च करने से बचें। इस दौरान बजट के हिसाब से ही खर्च करें वरना आपको पैसों की दिक्कत हो सकती है। अगर पैसा कहीं निवेश करना चाहते हैं तो रुक जाएं। ऑफिस में सभी से प्यार से बात करें वरना लोग आपकी बातों का गलत मतलब निकालेंगे और आपके खिलाफ साजिश हो सकती है।

तुला राशि

गणेशजी कहते हैं कि बुध की उल्टी चाल तुला राशि वालों के लिए नकारात्मक साबित हो सकती हे , इसके प्रभाव से आपको गुस्सा आएगा और आपकी वाणी से लोगों को बुरा लग सकता है। आपके घर के सदस्य बीमार हो सकते हैं और आपके काफी पैसे बीमारियों पर खर्च होंगे। इस दौरान पिता के साथ संबंध अच्छे रखें और कोई भी बड़ा काम करने से पहले बड़े-बुजुर्गों से राय मशविरा अवश्य करें।

कुंभ राशि

गणेशजी कहते हैं कि बुध की उल्टी चाल आपके जीवन पर विपरीत असर डालेगी। इस दौरान आपका करियर, आर्थिक स्थिति और बच्चों के साथ आपके संबंध खराब हो सकते हैं। इस दौरान माता-पिता से अलग रहने की स्थिति भी आ सकती है। आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी होगी और शेयर बाजार में पैसा लगाया है तो वहां भी नुकसान होगा। लेन-देन करने से बचें। इस दौरान जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते भी खराब हो सकते हैं। अगर विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो इस दौरान आपको मौके मिल सकते हैं। इस दौरान किसी भी तरह का लोन लेने से बचें वरना चुकाने में आपकी हालत खराब हो जाएगी।

लेखक: श्री ज्योतिषी चिराग दारूवाला विशेषज्ञ ज्योतिषी बेजान दारूवाला के पुत्र हैं, उन्हें प्रेम, वित्त, करियर, स्वास्थ्य और व्यवसाय पर विस्तृत ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है। 

ये भी पढ़ें - 

वास्तु टिप्स: वास्तु के इन उपायों को अपनाने से मिलेगा कर्ज से छुटकारा, बस इस बात का रखें खास ध्यान

नए साल से पहले बुध के वक्री ने धनु राशि में किया गोचर, इन 5 राशि के जातकों को रहना होगा बेहद संभलकर