A
Hindi News खेल क्रिकेट क्रिकेट इतिहास के 10 ऐसे छक्के जो गिरे स्टेडियम के पार

क्रिकेट इतिहास के 10 ऐसे छक्के जो गिरे स्टेडियम के पार

नयी दिल्ली: क्रिकेट खेल में जब से फ़िटनेस पर ध्यान दिया जाने लगा है और जब से बेहतर बैट आने लगे हैं मैदान पर छक्कों की बौछार भी ज्यादा देखी जाने लगी है। पहले बॉल


2 क्रिस गेल बनाम ऑस्ट्रेलिया

क्रिस गेल टी20 के कैसे खिलाड़ी हैं ये बताने की ज़रुरत नहीं। शायद ही कोी ऐसा बॉलर होगा जो खेल के इस फ़ॉर्मेट में गेल को बॉलिंग करना चाहे। यूं तो गेल ने कई यादगार छक्के लगाए हैं लेकिन 2009 वर्ल्ड टी20 में ओवल पर लगाया उनका ये उनका बेहतरीन सिक्स है।
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज़ को 169 का लक्ष्य दिया था। वेस्ट इंडीज़ ने बग़ैर विकेट खोए 44 रन बना लिए। और तभी गेल ने ब्रेट ली पर हाथ साफ करने की ठान ली। गेल का सिक्स दर्शकों के ऊपर से उड़ता हुआ एक स्कूल की तरफ चला गया।

गेल की 88 रन की तूफ़ानी पारी के आगे ऑस्ट्रेलिया उड़ गई। वेस्ट इंडीज़ सेमीफाइनल पहुंची थी जहां उसे श्रीलंका ने हराया।

Latest Cricket News