A
Hindi News खेल क्रिकेट क्रिकेट इतिहास के 10 ऐसे छक्के जो गिरे स्टेडियम के पार

क्रिकेट इतिहास के 10 ऐसे छक्के जो गिरे स्टेडियम के पार

नयी दिल्ली: क्रिकेट खेल में जब से फ़िटनेस पर ध्यान दिया जाने लगा है और जब से बेहतर बैट आने लगे हैं मैदान पर छक्कों की बौछार भी ज्यादा देखी जाने लगी है। पहले बॉल

5 शाहिद आफ़रीदी

शाहिद आफ़रीदी के सिक्स के ज़िक्र के बग़ैर बेहकरीन सिक्स पर चर्चा अधूरी है। शाहिद जब पिच पर होते हैं तो कुछ भी हो सकता है यहां तक कि स्टेडियम के बाहर ट्रेफ़िक सिगनल की लाइट भी टूट सकती है।

1997 में कनाडा में फ़्रेंडशिप कप के दौरान शाहिद ने आगे निकलकर ऐसा सिक्स मारा कि बॉल स्टेडियम को पारकर बाहर सड़क पर एक ट्रेफिक सिगनल पर जा लगी। उस समय शाहिद वनडे में ओपनिंग करते थे। आफ़रीदी ने 30 बॉल पर 39 रन बनाए थे और पाकिस्तान ने 230 का लक्ष्य प्राप्त कर मैच पांच विकेट से जीत लिया था।

6 डेविड मिलर बनाम वेस्ट इंडीज़

डेविड मिलर साउथ अफ़्रीका की वनडे बैटिंग की धुरी हैं। ये यूं ही नहीं है कि ुनकी बल्लेबाज़ी की वजह से उन्हें ढेरों टी20 कांट्रेक्ट मिले हैं।
2015 जनवरी में जोहानसबर्ग में एक टी20 मैच में मिलर ने ड्वान ब्रावो की एक गेंद स्टेडियम के बाहर पहुंचा दी थी।

Latest Cricket News