A
Hindi News खेल क्रिकेट क्रिकेट इतिहास के 10 ऐसे छक्के जो गिरे स्टेडियम के पार

क्रिकेट इतिहास के 10 ऐसे छक्के जो गिरे स्टेडियम के पार

नयी दिल्ली: क्रिकेट खेल में जब से फ़िटनेस पर ध्यान दिया जाने लगा है और जब से बेहतर बैट आने लगे हैं मैदान पर छक्कों की बौछार भी ज्यादा देखी जाने लगी है। पहले बॉल

9 क्रिस गेल बनाम केंट

ये यहां क्रिस गेल का दूसरा सिक्स है। गेल ने इंग्लिस काउंटी सॉमरसेट की ओर से खेलते हुए केंट के ख़िलाफ 62 बॉलों पर 151 रन ठोके थे।

उनका एक सिक्स इतना लंबा था कि बॉल स्टेडियम पार कर टोन नदी में जा गिरी। एक लड़के ने नदी में छलांग लगाकर बॉल निकाली। अगले दिन मीडिया में इसकी कूब ख़बरें छपी थी।

10 एल्बर्ट ट्रॉट बनाम ऑस्ट्रेलिया

इस सिक्स को लेकर कई तरह के दावे किये जाते हैं लेकिन ये सच है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से खेलने वाले एल्बर्ट ट्रॉट ने एक बार लॉर्ड्स के ऊपर से एक सिक्स मारा था और ऐसा करने वाले वह एकमात्र खिलाड़ी हैं।

ये सिक्स उन्होंने 1899 में ऑस्ट्रेलिया और मैरिलबोन क्रिकेट क्लब के बीच हुए मैच लगाया था। ये रिकार्ड 116 साल से है जो आजतक नही टूटा है।

 

Latest Cricket News