A
Hindi News खेल क्रिकेट क्रिकेट इतिहास के 10 ऐसे छक्के जो गिरे स्टेडियम के पार

क्रिकेट इतिहास के 10 ऐसे छक्के जो गिरे स्टेडियम के पार

नयी दिल्ली: क्रिकेट खेल में जब से फ़िटनेस पर ध्यान दिया जाने लगा है और जब से बेहतर बैट आने लगे हैं मैदान पर छक्कों की बौछार भी ज्यादा देखी जाने लगी है। पहले बॉल

7 जस्टिन केम्प बनाम न्यूज़ीलैंड

जस्टिन केम्प विश्व के भूले बिसरे खिलाड़ियों में आते हैं लेकिन उनके साथ खेल चुके ब़लरो को पता है कि केम्प कैसे पिटाई लगाने का हुनर रखते थे।

उदाहरण के लिए पेश है ये सिक्स जो उन्होंने न्यूज़ीलैंड के फ़ास्ट बॉलर शैन बॉंड पर लगाया था। ये ऐसा सिक्स था जिस पर न्यूज़ीलैंड को यकीन ही नहीं हुआ। बॉल स्टोडियम से निकली तो फिर पोर्ट ऐलिज़ाबेथ में कही जाकर गिरी। इस शॉट ने आखिरी ओवर में नौ रन की ज़रुर को एक ही बॉल में आधे से भी कम कर दिया।

8 रॉस टैलर बनाम पाकिस्तान

रॉस टैलर की शॉट मारने की टाइमिंग का जवाब नहीं। तेग साइड पर उनके शॉट देखते ही बनते हैं। इसी शॉट से उन्होंने ढेरों रन बनाए हैं।
ऐसा ही एक शॉट उन्होंने लगाया था मैक्लिन पार्क पर पाकिस्तान के बिलावल भट्टी की गेंद पर। इस मैच में टैलर ने नाबाद 102 रन बनाए थे।

Latest Cricket News