A
Hindi News खेल क्रिकेट क्रिकेट इतिहास के 10 ऐसे छक्के जो गिरे स्टेडियम के पार

क्रिकेट इतिहास के 10 ऐसे छक्के जो गिरे स्टेडियम के पार

नयी दिल्ली: क्रिकेट खेल में जब से फ़िटनेस पर ध्यान दिया जाने लगा है और जब से बेहतर बैट आने लगे हैं मैदान पर छक्कों की बौछार भी ज्यादा देखी जाने लगी है। पहले बॉल

3 सचिन तेंदुलकर बनाम इंग्लैंड

2003 विश्व कप सचिन तेंदुलकर इंग्लैंड के फ़ास्ट बॉलर एंड्रू कैडिक की चलाकी को भांप गए थे। कैडिक अपनी गेंदबाज़ी में नए नए तरीके अपना रहे थे। सचिन को लगा कि अबकी बार कैडिक उन्हें शॉर्ट बॉल करेंगे और हुक करने की कोशिश में कैच करवाएंगे। सचिन का अंदाज़ा सही था, कैडिक ने शॉर्ट बॉल की लेकिन सचिन ज़रा पीछे हटे और बॉल को पुल कर दिया छह रन के लिए।

4 धोनी बनाम ऑस्ट्रेलिया

आज तक कोई भी धोनी के हेलिकॉफ़्टर शॉट की नक़ल नहीं उतार पाया है। ये वो इजाद है जिसके बारे में सिर्फ धोनी ही जानते हैं। ये वो हथियार है जिसका प्रयोग सिर्फ धोनी करना जानते हैं वो भी पारी के अंत में।

लेकिन धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के फास्ट बॉलर जैम्स फ़ॉकनर पर इस शॉट का ऐसा इस्तेमाल किया कि बॉल बेंगलोर का चिन्नास्वामी स्टेडियम ही पार कर गई और धोनी बिना किसी आवभाव के पिच पर यूं टहलने लगे मानो कुछ हुआ ही न हो।

बेचारा जैम्स फ़ॉकनर....

Latest Cricket News