A
Hindi News खेल क्रिकेट ये हैं बीते 50 साल के 5 बाएं हाथ के महान बल्लेबाज़

ये हैं बीते 50 साल के 5 बाएं हाथ के महान बल्लेबाज़

नयी दिल्ली: क्रिकेट में बाएं हाथ के बल्लेबाज़ कम ही देखने को मिलते हैं लेकिन ब्रायन लारा से लेकर नील हार्वे तक कुछ ऐसे बल्लेबाज़ हुए हैं जिन्होंने न सिर्फ इस खेल में अपनी छाप

सर गेरी सोबर्स

वेस्ट इंडीज़ के ही गेरी सोबर्स न सिर्फ बाएं हाथ के महान बल्लेबाज़ थे बल्कि उतने ही अच्छे बॉलर और फिल्डर भी थे।
उनका औसत (57.78) सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग और जैक हॉब्स से भी ज़्यादा है।

सोबर्स की बैटिंग में सुंदरता तो थी लेकिन वक्त पड़ने पर दमदार शॉट भी खेलते थे।.

वह मैदान के चारों तरफ शॉट लगा सकते थे लेकिन ऑफ साइड पर उनके शॉट देकते ही बनते थे। उनकी बॉलिंग और फिल्डिंग उन्हें एक महान बल्लेबाज़ों की श्रेणी में खड़ा करती है।

Latest Cricket News