A
Hindi News खेल क्रिकेट ये हैं बीते 50 साल के 5 बाएं हाथ के महान बल्लेबाज़

ये हैं बीते 50 साल के 5 बाएं हाथ के महान बल्लेबाज़

नयी दिल्ली: क्रिकेट में बाएं हाथ के बल्लेबाज़ कम ही देखने को मिलते हैं लेकिन ब्रायन लारा से लेकर नील हार्वे तक कुछ ऐसे बल्लेबाज़ हुए हैं जिन्होंने न सिर्फ इस खेल में अपनी छाप

ग्रीम पोलॉक

दक्षिण अफ़्रीका के ग्रीम पोलॉक कैसे बल्लेबाज़ थे इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि डॉन ब्रेडमैन तक उन्हें महान बल्लेबाज़ मानते थे।

पोलॉक के समय ज़्यादा क्रिकेट नहीं खेला जाता था। उन्होंने सिर्फ सात साल तक क्रिकेट खेला और उनका औसत 61 था जो बस ब्रेडमैन से कम है।

पोलॉक की बैटिंग टाइमिंग कमाल की थी। उनका 274 का स्कोर काफी समय तक दक्षिण अफ्रीका में रिकार्ड रहा। पोलॉक ने 23 टेस्ट खेले और 7 सेंचुरी और 11 हाफ सेंचुरी लगाईं।

Latest Cricket News