A
Hindi News खेल क्रिकेट ये हैं बीते 50 साल के 5 बाएं हाथ के महान बल्लेबाज़

ये हैं बीते 50 साल के 5 बाएं हाथ के महान बल्लेबाज़

नयी दिल्ली: क्रिकेट में बाएं हाथ के बल्लेबाज़ कम ही देखने को मिलते हैं लेकिन ब्रायन लारा से लेकर नील हार्वे तक कुछ ऐसे बल्लेबाज़ हुए हैं जिन्होंने न सिर्फ इस खेल में अपनी छाप

क्लाइव लॉयड

क्लाइव लॉयड  को 70 और 80 के दशक की अजेय वेस्ट इंडीज़ टीम के कप्तान के रुप में हमेशा याद किया जाएगा।

1971 में लॉयड को विस्डन क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर घोषित किया गया था। उन्होंने 1974 और 1985 के दौरान कप्तानी की और टीम को टेस्ट क्रिकेट का बादशाह बना दिया था।

लॉयड ने टेस्ट में 46.67 की औसत से 7,500 से ज़्यादा रन बनाए। वह सबसे ज़्यादा छक्के(77) लगाने वाले छठे बल्लेबाज़ हैं। उनकी बल्लेबाज़ी में विवियन रिचर्ड्स जैसी आक्रमकता तो नहीं थी फिर भी वह विरोधियों की धज्जियां उड़ा देते थे।

नील हार्वे

छोटे क़द के ऑस्ट्रेलिया के नील हार्वे की एकाग्रता किसी पूजा-अर्चना में लीन किसी बौद्ध भिक्षु से कम न थी।

हार्वे ने अपने पहले 13 टेस्ट मैचों में छह शतक लगाए थे। भारत के ख़िलाफ उनकी 153 की पारी यादगार मानी जाती है। उन्होंने कुल 79 टेस्ट खेले।

 

Latest Cricket News