A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS : रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने वो कर दिखाया जो 11 साल में नहीं हुआ

IND vs AUS : रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने वो कर दिखाया जो 11 साल में नहीं हुआ

11 साल में पहली भारतीय सलामी जोड़ी एशिया के बाहर शुरुआती 20 ओवर से अधिक झेलने में सफल हुई है। रोहित 70 के कुल योग पर आउट हुए और गिल का विकेट 86 के कुल योग पर गिरा।

IND vs AUS: Rohit Sharma and Shubman Gill duo did what they didn't in 11 years - India TV Hindi Image Source : AP IND vs AUS: Rohit Sharma and Shubman Gill duo did what they didn't in 11 years 

सिडनी। रोहित शर्मा (26) और शुभमन गिल (50) ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहले विकेट के लिए 27 ओवर की साझेदारी में भारत की पहली पारी में 70 रन जोड़े। 

ये भी पढ़ें - IND v AUS : टॉप आर्डर में बल्लेबाजी करना चाहते हैं जडेजा, बताई ये वजह

11 साल में पहली भारतीय सलामी जोड़ी एशिया के बाहर शुरुआती 20 ओवर से अधिक झेलने में सफल हुई है। रोहित 70 के कुल योग पर आउट हुए और गिल का विकेट 86 के कुल योग पर गिरा। गिल एशिया के बाहर 50 या उससे अधिक का स्कोर करने वाले चौथे युवा भारतीय हैं।

ये भी पढ़ें - इन 21 खिलाड़ियों के साथ 14 साल बाद पाकिस्तान जाएगी साउथ अफ्रीका की टीम

इस सीरीज के पहले मुकाबले में पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की थी लेकिन दोनों पांच ओवर कीभी साझेदारी नहीं कर सके थे। दूसरे टेस्ट में गिल के साथ अग्रवाल ने पारी शुरु की लेकिन अग्रवाल जल्दी आउट हो गए।

ये भी पढ़ें - श्रीलंका क्रिकेट के लिए राहत, ICC ने अकिला धनंजय के बॉलिंग एक्शन को दी क्लीन चिट

बीते साल और 2018 में भी भारतीय ओपनर संघर्ष करते नजर आए थे। 2019 में तो भारत ने तीन सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी आजमाई थी।

इसी तरह 2018-19 में भारत के लिए शुरुआती दो टेस्ट में लोकेश राहुल और मुरली विजय ने पारी की शुरुआत की थी लेकिन एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में वे 18.2 ओवरों में ही जुदा हो गए थे।

Latest Cricket News