A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ENG : जीत के बाद जॉस बटलर ने की अपने खिलाड़ियों की तारीफ, कह दी ये बात

IND vs ENG : जीत के बाद जॉस बटलर ने की अपने खिलाड़ियों की तारीफ, कह दी ये बात

भारत को दूसरे एकदिवसीय में छह विकेट से हराने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने शुक्रवार को यहां कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को 336 रन रोकना उनके गेंदबाजों के लिए बड़ी कामयाबी थी।

IND vs ENG: After the victory Jos Butler praised his players, said this- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES IND vs ENG: After the victory Jos Butler praised his players, said this

पुणे। भारत को दूसरे एकदिवसीय में छह विकेट से हराने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने शुक्रवार को यहां कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को 336 रन रोकना उनके गेंदबाजों के लिए बड़ी कामयाबी थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 336 रन का बड़ा स्कोर बनाया था लेकिन इंग्लैंड ने 43.3 ओवरों में चार विकेट पर 337 रन बनाकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर की। 

बेन स्टोक्स ने शतक से चूकने के बाद मांगी अपने स्वर्गीय पिता से माफी, वायरल हुआ दिल छू लेने वाला ये वीडियो

बटलर ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की जिससे भारतीय टीम को उस स्कोर पर रोक सके। वे आखिरी 10 ओवर में जिस तरह से खेले उसे देख कर कहा जा सकता है कि हम बीच के ओवरों में उन्हें रोकने में सफल रहे।’’ 

IND vs ENG : विराट कोहली ने इंग्लैंड को दिया जीत का श्रेय, शतक ना बना पाने पर कही ये बात

सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ (111 गेंदों पर 124) और हरफनमौला बेन स्टोक्स (52 गेंदों पर 99) ने अपनी तूफानी पारियां खेलने के साथ दूसरे विकेट के लिये 114 गेंदों पर 175 रन की साझेदारी कर मैच भारत की पकड़ से दूर कर दिया। बेयरस्टॉ ने पहले विकेट के लिए जैसन रॉय (55) के साथ 110 रन की साझेदारी की। 

IND vs ENG : बेन स्टोक्स को नॉटआउट देने पर हो रही है थर्ड अंपायर की आलोचना, युवराज सिंह ने भी कही ये बात

उन्होंने कहा, ‘‘लक्ष्य का पीछा करते समय हमने शानदार साझेदारी की। हमारे सलामी बल्लेबाज पिछले काफी समय से हमारी मजबूती रहे है। जॉनी बेयरस्टॉ से बेन स्टोक्स के साथ जिस तरह की साझेदारी की वह कमाल की थी।’’ 

इंग्लैंड के कप्तान ने 10 ओवर में महज 47 रन देने वाले स्पिनर मोईन अली की भी तारीफ की , जिन्होंने बीच के ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों पर अंकुश लगाये रखा। 

उन्होंने कहा, ‘‘मोईन अली ने शानदार गेंदबाजी की। इस जीत से अब आखिरी मुकाबला भी रोचक होगा।’’

Latest Cricket News