A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ENG : ऋषभ पंत की आक्रामक बल्लेबाजी पर बोले जैक लीच, लग रहा था वह IPL खेल रहे हैं

IND vs ENG : ऋषभ पंत की आक्रामक बल्लेबाजी पर बोले जैक लीच, लग रहा था वह IPL खेल रहे हैं

लीच ने दूसरी पारी में 76 रन देकर चार और अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 17 रन देकर तीन विकेट लिये जिससे इंग्लैड ने भारत को 227 रन से हराकर चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। 

IND vs ENG: Jack Leach said on Rishabh Pant's aggressive batting, he seemed to be playing IPL- India TV Hindi Image Source : BCCI IND vs ENG: Jack Leach said on Rishabh Pant's aggressive batting, he seemed to be playing IPL

चेन्नई। इंग्लैंड के बायें हाथ के स्पिनर जैक लीच ने मंगलवार को भारत के खिलाफ यहां शुरुआती टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के बाद कहा कि पहली पारी में ऋषभ पंत के उनके खिलाफ आक्रामक रूख अपनाने के बाद टीम के साथी खिलाड़ियों ने उनका मनोबल बढ़या, जिससे वह शानदार वापसी करने में सफल रहे। 

ये भी पढ़ें - वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में भारत को हुआ भारी नुकसान, टॉप पर पहुंचा इंग्लैंड

लीच ने दूसरी पारी में 76 रन देकर चार और अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 17 रन देकर तीन विकेट लिये जिससे इंग्लैड ने भारत को 227 रन से हराकर चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। 

पहली पारी में पंत ने लीच की गेंद पर कई बड़े शॉट लगाये जबकि दूसरी पारी में लीच ने शानदार वापसी की। उन्होंने मैच के बाद कहा,‘‘ऐसा लग रहा था कि वह (पंत) आईपीएल में खेल रहे हैं। यह एक स्पिनर के लिए चुनौती है। मेरे लिये वह मुश्किल समय था, लेकिन साथी खिलाड़ियों ने हौसला बनाये रखने में मेरी मदद की।’’ 

ये भी पढ़ें - क्या 100वें टेस्ट में जो रूट को भारत की ओर से मिली साइन की हुई जर्सी? माइकल वॉन ने पूछा सवाल

इंग्लैंड में सर्द मौसम में खेलने वाले लीच के लिए यहां के उमस भरे मौसम से सामंजस्य बैठाना आसान नहीं था। 

उन्होंने कहा, ‘‘बिना क्रिकेट खेले (श्रीलंका श्रृंखला से पहले) काफी लंबा समय बिताया, यह गर्मी में लंबे समय तक गेंदबाजी करने के बारे में था।’’ 

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : केविन पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट कर किया टीम इंडिया को ट्रोल, कहा पहले ही दी थी चेतावनी

इस 29 साल के वामहस्त स्पिनर ने कहा,‘‘यह भारत का मेरा पहला दौरा है। उनके पास बेहतरीन बल्लेबाजी क्रम है और मैं यहां के दबाव को जानता था। कुछ विकेट लेने और टीम की जीत में योगदान देने की खुशी है।’’ 

जीत के लिए 420 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने पांचवें दिन की शुरुआत एक विकेट पर 39 रन से की थी लेकिन पूरी टीम दूसरे सत्र में 192 रन पर आउट हो गयी जिससे इंग्लैंड ने 227 रन से मैच अपने नाम किया। 

Latest Cricket News