A
Hindi News खेल क्रिकेट PAK vs SA 1st Test Day 2 : फवाद आलम के शतक से मजबूत स्थिति में पाकिस्तान

PAK vs SA 1st Test Day 2 : फवाद आलम के शतक से मजबूत स्थिति में पाकिस्तान

पाकिस्तानी पारी के नायक 35 वर्षीय फवाद रहे। उन्होंने 245 गेंदों पर 109 रन बनाये जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल हैं। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने केशव महाराज पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया।

PAK vs SA 1st Test Day 2: Pakistan in strong position with Fawad Alam's century- India TV Hindi Image Source : AP PAK vs SA 1st Test Day 2: Pakistan in strong position with Fawad Alam's century

कराची। फवाद आलम के करियर के तीसरे शतक की मदद से पाकिस्तान ने शुरुआती झटकों से उबरकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन बुधवार को यहां पहली पारी में 88 रन की बढ़त हासिल की। दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के 220 रन के जवाब में पाकिस्तान ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट पर 308 रन बनाये हैं। 

ये भी पढ़ें - Syed Mushtaq Trophy : धोनी के अंदाज में बड़ौदा के इस खिलाड़ी ने खत्म किया मैच, आखिरी 3 गेंदों पर बनाए 15 रन

पाकिस्तानी पारी के नायक 35 वर्षीय फवाद रहे। उन्होंने 245 गेंदों पर 109 रन बनाये जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल हैं। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने केशव महाराज पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया, लेकिन इसके बाद लुंगी एनगिडी (55 रन देकर दो) की गेंद पर मिडविकेट पर कैच दे बैठे। फवाद ने मंगलवार की शाम को तब क्रीज पर कदम रखा जबकि टीम का स्कोर चार विकेट पर 27 रन था। 

इसके बाद उन्होंने अनुभवी अजहर अली के साथ पांचवें विकेट के लिये 94, मोहम्मद रिजवान (33) के साथ छठे विकेट के लिये 55 और फहीम अशरफ (64) के साथ सातवें विकेट के लिये 102 रन की उपयोगी साझेदारियां की। पाकिस्तान में पिछले 13 वर्षों में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहा दक्षिण अफ्रीका दूसरे दिन केवल चार विकेट हासिल कर पाया जबकि पहले दिन 14 विकेट गिरे थे। 

ये भी पढ़ें - सौरव गांगुली अपने हृदय के चैकअप के लिए आए थे - अपोलो अस्पताल

दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा (45 रन देकर दो) दूसरे दिन एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाये। पाकिस्तान ने दूसरे दिन चार विकेट के एवज में 275 रन जोड़े। अपना 84वां टेस्ट मैच खेल रहे अजहर ने बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज (71 रन देकर दो) की गेंद पर कट करने के प्रयास में विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक को कैच दिया। 

मोहम्मद रिजवान ने चाय के विश्राम से ठीक पहले एनगिडी की गेंद पर पवेलियन लौटे। फाफ डुप्लेसिस ने स्लिप में डाइव लगाकर उनका कैच लपका। फवादा ने 2009 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की लेकिन इसके बाद 10 साल तक उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

ये भी पढ़ें - वर्ल्ड टूर फाइनल्स : पीवी सिंधु के बाद किदांबी श्रीकांत भी हारे ग्रुप मैच

उन्होंने पिछले साल दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जमाया था और फिर से टीम में अपनी काबिलियत साबित की। फहीम अशरफ ने उनका अच्छा साथ दिया। तेज गेंदबाज एनरिच नोर्जे (84 रन देकर दो) ने उन्हें यार्कर पर बोल्ड किया। स्टंप उखड़ने के समय हसन अली 11 और नौमान अली छह रन पर खेल रहे थे।

Latest Cricket News