A
Hindi News खेल क्रिकेट शेन वार्न के सबसे पंसदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं हार्दिक पंड्या, बताया टेस्ट में भारत के लिए हो सकते हैं उपयोगी

शेन वार्न के सबसे पंसदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं हार्दिक पंड्या, बताया टेस्ट में भारत के लिए हो सकते हैं उपयोगी

शेन वार्न का मानना है कि पंड्या जिस तरह के फॉर्म में हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की थी उसे देखते हुए भारत को उन्हें टेस्ट टीम में शामिल करना चाहिए।  

Shane Warne, Hardik Pandya, Virat Kohli, India Test team, India vs Australia, Indian cricket team- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Hardik Pandya

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वार्न का मानना है कि भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टेस्ट टीम में होना चाहिए। वार्न ने एक इंटरव्यू में कहा कि पंड्या जिस तरह के फॉर्म में हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की थी उसे देखते हुए भारत को उन्हें टेस्ट टीम में शामिल करना चाहिए।

हालांकि हार्दिक को पिछले साल बैक इंजरी हुई थी जिससे वह अभी तक नहीं उभर पाए हैं और सिर्फ टीम के लिए बल्लेबाजी में योगदान दे रहे हैं। पंड्या आईपीएल में भी सिर्फ बल्लेबाजी ही की थी जबकि गेंदबाजी के लिए वह अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हैं।

यह भी पढ़ें- विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंची न्यूजीलैंड की टीम

वार्न ने कहा, ''मैं भारत के टेस्ट टीम में हार्दिक पंड्या को देखना चाहुंगा। मैंने कुछ दिन पहले भी कहा था कि इस धरती पर हार्दिक मेरे तीन सबसे पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक है। मैं उसे काफी पसंद करता हूं। सभी उसे अजीब मानते हैं लेकिन मैं कहुंगा कि वह बेहतरीन है।''

उन्होंने कहा, ''अचानक से हार्दिक जब वनडे और टी-20 सीरीज में अपना रंग दिखाया तो सब उसकी तारीफ करने लगे। हार्दिक सबसे बेहतरीन खिलाड़ी है और उसे खेलते हुए देखना मुझे हमेशा से अच्छा लगता है।''

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus : चैपल ने माना, बायो बबल के कारण भारत को ले जानी थी बड़ी टीम

वार्न ने कहा, ''मुझे लगता है कि हार्दिक अपने बेहतरीन फॉर्म में है और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में वह एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। वहीं वह गेंदबाजी में भारतीय टीम को कुछ हद तक मदद कर सकता है।''

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हार्दिक पंड्या मैन ऑफ द सीरीज चुने गए थे। हार्दिक के दमदार प्रदर्शन के बदौलत ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी-20 में 2-1 से हराया था। वहीं दोनों टीमों के बीच खेले गए वनडे सीरीज में भी वह सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

हार्दिक की तारीफ करते हुए वार्न ने कहा, ''वह एक रॉकस्टार की तरह रहता है। उसमें एक अलग सा स्वैग है। जब वह बात करता है तो मिस्टर कूल लगता है। उनके इस स्टाइल को देखकर लगेगा कि वह वेस्टइंडीज से है और वह बस अभी एंटीगुआ के किसी बीच से उठ कर आया है।''

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus : पहले टेस्ट मैच में स्मिथ खेलेंगे या नहीं, टिम पेन ने उनकी चोट को लेकर दी अपडेट

इसके साथ ही वार्न ने कहा, ''मैं चाहता हूं कि हार्दिक टेस्ट में नंबर सात पर बल्लेबाजी करे और मुझे उम्मीद है कि जैसे ही वह गेंदबाजी करना शुरू करेंगे वह एक बार फिर से जरूर भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाएंगे।''

भारतीय टीम इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 17 दिसंबर से हो रही है।

Latest Cricket News