A
Hindi News खेल क्रिकेट SL vs ENG : श्रीलंका ने दूसरी पारी में की अच्छी शुरुआत, इंग्लैंड के पास अभी भी बढ़त बरकरार

SL vs ENG : श्रीलंका ने दूसरी पारी में की अच्छी शुरुआत, इंग्लैंड के पास अभी भी बढ़त बरकरार

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (228) की करियर की चौथी दोहरी शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने पहली पारी में 421 रन बनाये।

SL vs ENG: Sri Lanka started well in second innings, England still retain lead - India TV Hindi Image Source : TWITTER/@ENGLANDCRICKET SL vs ENG: Sri Lanka started well in second innings, England still retain lead

गॉल (श्रीलंका)। श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने अच्छी वापसी की। पहली पारी में 135 रन पर सिमटने के बाद लंका ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए हैं। हालांकि वह अभी भी मेहमान टीम से 130 रन पीछे हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर लासिथ के साथ थिरामाने 76 रन बनाकर मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें - ISL-7 : प्लेऑफ की उम्मीद को बरकरार रखते हुए नॉर्थईस्ट का सामना करेगी जमशेदपुर

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (228) की करियर की चौथी दोहरी शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने पहली पारी में 421 रन बनाये। इंग्लैंड की टीम ने दिन की शुरूआत चार विकेट पर 320 रन से की थी।

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : टीम इंडिया में टी नटराजन के भविष्य पर रोहित शर्मा ने कह दी ये बड़ी बात

रूट ने 321 गेंद की अपनी पारी में 18 चौके और एक छक्का लगाया। दिलरुवान परेरा (109 रन पर चार विकेट) की गेंद पर उनके आउट होने के साथ ही लंच से पहले इंग्लैंड की पहली पारी खत्म हुई।

वह क्रिस गेल (333), वीरेन्द्र सहवाग (नाबाद 201) और मुशफिकर रहीम (200) के बाद गॉल के मैदान पर दोहरा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने।

ये भी पढ़ें - सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : गुजरात ने 8 विकेट से छत्तीसगढ़ पर दर्ज की जीत

श्रीलंका की पहली पारी 135 रन पर सिमट गयी थी। पहले विकेट की इस शानदार साझेदारी के बाद भी इंग्लैंड की 196 रन की बढ़त बरकरार है। परेरा ने अब तक अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया है। उन्होंने 91 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।

वह हालांकि टेस्ट करियर का 21वां शतक पूरा करने के बाद तेज गेंदबाज मार्क वुड की गेंद पर चोटिल हो गये। इसके बाद उन्हें दायें हाथ में पट्टी लगाकर बल्लेबाजी करते देखा गया।

Latest Cricket News