Friday, April 19, 2024
Advertisement

IND vs AUS : टीम इंडिया में टी नटराजन के भविष्य पर रोहित शर्मा ने कह दी ये बड़ी बात

रोहित शर्मा थांगारासु नटराजन के ‘मजबूत व्यक्तित्व’ से काफी प्रभावित हैं और उनका मानना है कि तमिलनाडु का बायें हाथ का यह गेंदबाज शीर्ष स्तर पर सफलता हासिल करने की भूख की बदौलत अच्छा प्रदर्शन करता रहेगा।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: January 16, 2021 18:04 IST
IND vs AUS Rohit Sharma said this big thing on the future of T Natarajan in Team India- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES IND vs AUS Rohit Sharma said this big thing on the future of T Natarajan in Team India

ब्रिसबेन। भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा थांगारासु नटराजन के ‘मजबूत व्यक्तित्व’ से काफी प्रभावित हैं और उनका मानना है कि तमिलनाडु का बायें हाथ का यह गेंदबाज शीर्ष स्तर पर सफलता हासिल करने की भूख की बदौलत अच्छा प्रदर्शन करता रहेगा। नटराजन टीम के साथ नेट गेंदबाज के तौर पर आये थे। उन्होंने गेंदबाज मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर और शारदुल ठाकुर के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 369 रन पर समेट दिया और रोहित के अनुसार यह किसी उपलब्धि से कम नहीं।

ये भी पढ़ें - सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : गुजरात ने 8 विकेट से छत्तीसगढ़ पर दर्ज की जीत

रोहित ने पदार्पण करने वाले नटराजन (78 रन देकर तीन विकेट) के बारे में कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो नटराजन ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। देश के बाहर (अंतरराष्ट्रीय टेस्ट में) वह पहली बार खेल रहा है और इतने अपार अनुभवी बल्लेबाजों को गेंदबाजी कर रहा था, यह इतना आसान नहीं था और वह कोई दबाव में भी नहीं था।’’

ये भी पढ़ें - सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : असम ने बंगाल को हराकर उलटफेर किया, तमिलनाडु का शानदार प्रदर्शन जारी

उन्होंने कहा,‘‘पहली गेंद से ही, वह अच्छा था। उसने संयम दिखाया, वह मजबूत व्यक्तित्व का खिलाड़ी है जो ज्यादा बोलता नहीं लेकिन हम सभी जानते हैं कि वह मजबूत व्यक्तित्व वाला खिलाड़ी है। वह टीम और खुद के लिये अच्छा करना चाहता है। वह यहां बना रहेगा।’’

रोहित ने कहा कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का मिलाकर अनुभव चार टेस्ट मैचों का था, जिसे देखते हुए बल्लेबाजी के मुफीद विकेट पर ऑस्ट्रेलिया को इतने रन पर समेटने में उनकी तारीफ की जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें - सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बडौदा के कप्तान केदार देवधर ने रचा इतिहास, टीम को दिलाई शानदार जीत

रोहित ने कहा, ‘‘इनमें से ज्यादा गेंदबाज पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे हैं। सिराज ने दो मैच खेले हैं और सैनी सिडनी में खेला था। निश्चित रूप से इनके पास ज्यादा अनुभव नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन उन्होंने काफी अनुशासन दिखाया और अगर मुझे इन गेंदबाजों के प्रदर्शन का आकलन करना हो तो मैं कहूंगा कि उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की। यह अब भी अच्छी पिच है। यह उनके लिये शानदार अनुभव है जिसमें उन्होंने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को गेंदबाजी करके खुद को परखा।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement