A
Hindi News खेल क्रिकेट Arshdeep Singh: अर्शदीप के लिए आकाश चोपड़ा ने किया ऐसा काम, ट्रोलर्स की बंद हुई जुबान

Arshdeep Singh: अर्शदीप के लिए आकाश चोपड़ा ने किया ऐसा काम, ट्रोलर्स की बंद हुई जुबान

Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले में 18वें ओवर में आसिफ अली का कैच छोड़ा। यह कैच छूटते ही भारत के हाथों से मैच भी निकल गया।

आकाश चोपड़ा और...- India TV Hindi Image Source : TWITTER आकाश चोपड़ा और अर्शदीप सिंह

Highlights

  • अर्शदीप के कैच से पाकिस्तान के खिलाफ भारत के हाथों से निकला मैच
  • अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में लिया आसिफ अली का विकेट
  • सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं अर्शदीप सिंह

Aakash Chopra-Arshdeep Singh: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर-4 में रविवार को पाकिस्तान ने भारत  को 5 विकेट से मात दी। इस मैच के 18वें ओवर में अर्शदीप सिंह द्वारा आसिफ अली का कैच छोड़ना भारतीय टीम को महंगा पड़ गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ है। पंजाब के इस गेंदबाज को काफी उल्टी-सीधी बातें भी बोली जा रही हैं। इसे लेकर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भारत के युवा गेंदबाज का समर्थन किया है। उन्होंने ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदलकर अर्शदीप का समर्थन किया है।

इसके अलावा चोपड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू पर भी अर्शदीप सिंह को लेकर एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि,"कोई भी जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता है। जिससे भी ऐसा होता है वो गलती से ही होता है। खासतौर से मैच अगर पाकिस्तान के खिलाफ हो तो उससे दुख जरूर होता है। लेकिन जो लोग भी युवा अर्शदीप सिंह के खिलाफ गलत बातें बोल रहे हैं वह खेल का निरादर (Disrespect) कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि वह खेल के प्रति कितने नासमझ हैं।"

Koo App

Nobody drops a catch on purpose. The one who ends up dropping one (mistakenly)…especially in a game against Pakistan is the one who’s hurt the most. Anyone who’s having a go at young Arshdeep is doing a huge disservice to this game and exposing their own understanding or the lack of it. #AakashVani - Aakash Chopra (@cricketaakash) 5 Sep 2022

पूर्व क्रिकेटर और नेताओं ने भी किया समर्थन

इतना ही नहीं भारत के अन्य पूर्व क्रिकेटर्स ने भी अर्शदीप का समर्थन किया है। अमित मिश्रा ने लिखा कि,"क्रिकेट से जुड़े मुद्दे क्रिकेट फील्ड पर ही निपट जाने चाहिए। हर भारतीय को अर्शदीप सिंह पर गर्व है।" हरभजन सिंह बोले कि,"अर्शदीप सिंह की आलोचना करना बंद करें। कोई जानकर कैच नहीं छोड़ता।" साथ ही पंजाब के कई नेताओं ने भी भारतीय क्रिकेटर का बचाव किया। खेलमंत्री गुरमीत सिंह, भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने उनका समर्थन किया। खेलमंत्री ने अर्शदीप की मां बलजीत कौर से फोन पर बात की और कहा कि पंजाब और पूरा देश उनके साथ है। 

पंजाब के खेलमंत्री गुरमीत सिंह ने कहा,‘‘खेल में हार जीत होती ही है। अर्शदीप ने इतने कम समय में नाम बनाया है और पाकिस्तान के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन किया। एक कैच छोड़ने पर उसकी इस तरह से आलोचना गलत है । अर्शदीप देश का भविष्य और युवाओं की प्रेरणा है। खेलों में नफरत के लिये कोई जगह नहीं है।’’ अमरिंदर ने कहा,‘‘खेल में यह सब (कैच छूटना) होता रहता है। हमें अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए।’’ भाजपा नेता मनजिंदर सिरसा ने अर्शदीप को खालिस्तानी बोलने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा,‘‘अर्शदीप सिंह होनहार खिलाड़ी है। पूरा देश उसके साथ है, क्रिकेट से पहले देश है और पाकिस्तान के इस दुष्प्रचार को खारिज करके मैं अर्शदीप सिंह के साथ हूं।’’

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

Asia Cup Super 4 Points Table : श्रीलंका या पाकिस्तान, जानिए कौन है नंबर वन

Asia Cup 2022 : इस खिलाड़ी ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, इस गेंदबाज ने लिए विकेट

IND vs PAK: पाकिस्तान के इस प्लान का तोड़ नहीं ढूंढ पाई टीम इंडिया, हाथ से गंवाया जीता हुआ मैच

Virat Support Arshdeep: अर्शदीप के बचाव में उतरे विराट, कहा- मेरे साथ जब ऐसा हुआ था तो लगा करियर खत्म हो गया, लेकिन...

 

Latest Cricket News