A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2023: हार्दिक पंड्या ने नहीं दिया यश दयाल को मौका, समर्थन में उतरा GT का यह स्टार खिलाड़ी

IPL 2023: हार्दिक पंड्या ने नहीं दिया यश दयाल को मौका, समर्थन में उतरा GT का यह स्टार खिलाड़ी

Yash Dayal, IPL 2023: गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल को केकेआर के खिलाफ पांच छक्के खाने के बाद हार्दिक पंड्या ने टीम से बाहर कर दिया। पर गुजरात टाइटंस का यह स्टार खिलाड़ी अब यश के समर्थन में उतरा है।

राहुत तेवतिया, यश दयाल,...- India TV Hindi Image Source : TWITTER, IPL राहुत तेवतिया, यश दयाल, हार्दिक पंड्या

IPL 2023, Yash Dayal: गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज यश दयाल के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेला गया पिछला मुकाबला किसी बुरे सपने से कम नहीं होगा। आखिरी ओवर में उनके पास डिफेंड करने के लिए 29 रन थे लेकिन रिंकू सिंह ने पांच छक्के लगाकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। उस मैच के बाद जितनी चर्चा रिंकू की थी उतना ही यश दयाल भी वायरल हो रहे थे। उसका खामियाजा उन्हें इस तरह भुगतना पड़ा कि अगले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ कप्तान हार्दिक पंड्या ने यश दयाल को मौका नहीं दिया। पर अब गुजरात टाइटंस का ही एक खिलाड़ यश के समर्थन में उतरा है।

आईपीएल 2022 से लेकर 2023 तक कई मौकों पर आखिरी मोमेंट में गुजरात के लिए मैच विनिंग फिनिशिंग पारी खेलने वाले राहुल तेवतिया ने यश दयाल का समर्थन किया है। उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, वह बिल्कुल भी परेशान ना हो उनके उस बुरे दिन को लेकर कोई भी टीम के अंदर उन्हें बुरा नहीं महसूस करवाएगा। उन्होंने कहा कि, टीम का पूरा समर्थन उनके साथ है पर टीम के अंदर किसी ने भी ऐसी संवेदना नहीं प्रकट की जो उन्हें दया का भाव लगे और नकारात्मक सोच में ले जाए।

Image Source : APराहुत तेवतिया ने पंजाब के खिलाफ लगाया विनिंग चौका

राहुल तेवतिया ने यश दयाल को दी बड़ी सीख

पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम को चौका मारकर जीत दिलाने वाले तेवतिया ने यश दयाल को लेकर कहा कि, इससे ज्यादा बुरा कुछ शायद ही हो सके। वह हमारे एक मेन गेंदबाज थे। पिछले सीजन टीम को चैंपियन बनाने में भी उनका अहम योगदान रहा था। उन्होंने नई और पुरानी दोनों गेदों से कमाल किया था। सिर्फ एक मैच आपके लिए इस बात को नहीं भुला सकता कि पीछे आप क्या कर चुके हैं। इसलिए इस बात को लेकर टीम के अंदर किसी ने भी उन्हें ऐसी संवेदना या सहानुभूति नहीं दी जो उन्हें नेगेटिव फील करवाए। मैंने उनसे कहा कि एक मैच बुरा गया है। अगर आप बुरा फील करके नीचे जाना चाहते हो तो अलग बात है लेकिन GT (गुजरात टाइटंस) के अंदर कोई भी उन्हें इसके लिए बुरा महसूस नहीं करवाएगा। आप प्रैक्टिस करते रहिए और जो उस दिन नहीं हुआ वो आगे होने का व अपने मौके का इंतजार करिए।

Image Source : APहार्दिक पंड्या ने प्लेइंग 11 में नहीं दिया यश को मौका

हार्दिक पंड्या ने नहीं दिया टीम में मौका

राहुल तेवतिया ने जहां एक तरफ उनका समर्थन किया और टीम के अंदर से भी उन्हें समर्थन मिलने की बात कही। लेकिन पिछले मैच में बाहर रहे हार्दिक पंड्या ने पंजाब के खिलाफ आते ही यश दयाल को टीम में मौका नहीं दिया। इसको लेकर कई सवाल भी उठे कि यह कैसा समर्थन था। इस तरह कैसे आप किसी खिलाड़ी को बैक कर रहे। इसको लेकर हार्दिक या टीम के अंदर से किसी की भी कोई सफाई नहीं सामने आई। उनकी जगह मोहित शर्मा को गुजरात के लिए डेब्यू का मौका मिला। पर उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लेते हुए शानदार गेंदबाजी की। लेकिन सोशल मीडिया पर इस फैसले के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या बुरी तरह घिर गए।

यह भी पढ़ें:-

एमएस धोनी ओर बेन स्टोक्स दोनों चोटिल! CSK के सामने खड़ा हुआ यह बड़ा सवाल?

IPL 2023: हार्दिक पंड्या से हुई बड़ी गलती, BCCI ने सुनाई कड़ी सजा

हार्दिक पंड्या ने नहीं दिया 5 छक्के खाने वाले गेंदबाज का साथ, IPL में लौटते ही इस खिलाड़ी ने मचाई धूम

Latest Cricket News