A
Hindi News खेल आईपीएल SRH vs RCB : विराट कोहली ने टाइम आउट में ये बड़ा फैसला लेकर पलटा मैच, कोच कैटिच ने किया खुलासा

SRH vs RCB : विराट कोहली ने टाइम आउट में ये बड़ा फैसला लेकर पलटा मैच, कोच कैटिच ने किया खुलासा

कैटिच ने इसी के साथ बताया कि कोहली ने शहबाज को गेंदबाजी कराने का फैसला टाइम आउट के दौरान लिया था। 

Virat Kohli took a big decision in time out, reversed match, coach Katich revealed SRH vs RCB - India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Virat Kohli took a big decision in time out, reversed match, coach Katich revealed SRH vs RCB 

चेन्नई। मुख्य कोच साइमन कैटिच को लगता है कि ग्लेन मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के लिये बहु उपयोगी खिलाड़ी साबित होंगे जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के शुरूआत से ही बल्ले से शानदार फार्म दिखाना शुरू कर दिया है। आरसीबी ने खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ बोली लगाने की होड़ के बाद 14.25 करोड़ रूपये में 32 साल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को खरीदा था और उन्होंने इस सत्र में टीम की लगातार दो जीत में दो मैच विजेता पारियां खेलकर खुद पर भरोसे को भी सही साबित किया है। 

बैंगलोर में मेरी भूमिका ऑस्ट्रेलिया टीम की तरह है : मैक्सवेल

कैटिच ने कहा,‘‘उसने काफी परिपक्वता दिखायी है, विशेषकर आज (बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ), जब दूसरे छोर पर विकेट गिर रहे थे। उसने परिस्थितियों को अच्छी तरह समझा और अच्छी पारी खेली और अंत में जब हमें कुछ तेजी से रन जुटाने की जरूरत थी तो उसने ऐसा किया, इसका श्रेय उसके अनुभव को दिया जाना चाहिए।’’ 

IPL 2021 : शहबाज अहमद ने बताया, विराट कोहली की इस चालाकी से उन्होंने एक ही ओवर झटके तीन विकेट

संयुक्त अरब अमीरात में खेले गये 2020 आईपीएल में मैक्सवेल किंग्स इलेवन पंजाब के साथ थे लेकिन उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था, उन्होंने 13 मैचों में 108 रन जुटाये थे। लेकिन कैटिच ने कहा कि वह इस सत्र में आरसीबी फ्रेंचाइजी के साथ कई भूमिकायें निभा रहा है। 

उन्होंने फ्रेंचाइजी की वेबसाइट पर पोस्ट किये वीडियो में कहा, ‘‘वह शानदार रहा है। उसने हमारे लिये बड़ी भूमिका निभायी है, पहली विराट (कोहली) की मैदान को सजाने में मदद की ताकि सही समय पर सही खिलाड़ी सही जगह खड़े हों।’’ 

EXCLUSIVE | इन दो 'मिस्टर इनकंसिस्टेंट' का हो सकता है आईपीएल 2021, संजय मांजरेकर ने बताए नाम

कैटिच ने कहा, ‘‘उसने काफी युवा खिलाड़ियों के साथ क्षेत्ररक्षण अभ्यास किया क्योंकि हम जानते हैं कि यह विभाग ऐसा है जिसे हमें अच्छा रखना होगा और रन आउट और कैच लेने के मौकों का फायदा उठाना होगा।’’

कैटिच ने इसी के साथ बताया कि कोहली ने शहबाज को गेंदबाजी कराने का फैसला टाइम आउट के दौरान लिया था। कैटिच ने बताया "टाइम आउट के दौरान विराट कोहली ने कहा कि उनकी गट फीलिंग कह रही है कि शहबाज को दोबारा गेंदबाजी कराई जानी चाहिए, हमने इस पर सहमति जताई। उसे कप्तान के तौर पर इस फैसले का श्रेय मिलना चाहिए।"