A
Hindi News वायरल न्‍यूज इस अनोखे काम के लिए निकली नौकरी, 1 करोड़ रुपए मिलेगी सैलरी

इस अनोखे काम के लिए निकली नौकरी, 1 करोड़ रुपए मिलेगी सैलरी

एक एजेंसी ने जॉब डिस्क्रिप्शन निकाला जिसमें चयनित उम्मीदवार को 1 करोड़ रुपए ऑफर किए जा रहे हैं। इस अनोखी नौकरी के बारे में सुनकर आपको थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन भाई साहब सैलरी बहुत अच्छी है।

Job- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA इस नौकरी में होगी बंपर कमाई।

लिंक्डइन पर एक जॉब डिस्क्रिप्शन देखने को मिला। जिसमें एक ऐसी नौकरी भर्ती निकाली गई है जिसे सुनकर आपको बहुत ही अजीब लगेगा। इसके साथ ही इस नौकरी के लिए 1 करोड़ रुपए भी ऑफर किए जा रहे हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, एक परिवार ने अपने कुत्ते के देखभाल के लिए डॉग नैनी की नौकरी निकाली है। लेकिन परिवार ने इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी है। जो भी इन शर्तों को पूरा करेगा वह इस नौकरी का हकदार होगा। परिवार ने इस नौकरी के लिए एक एजेंसी के द्वारा विज्ञापन निकाला है। भर्ती कर रही एजेंसी जियॉर्ज डन ने इस विज्ञापन को लिंक्डइन पर भी शेयर किया है। एजेंसी का कहना है कि यह पहली बार हुआ है जब उन्होंने डॉग नैनी के लिए नौकरी का विज्ञापन निकालना पड़ा हो। ऐसी नौकरी के लिए इससे पहले कभी भी भर्ती नहीं हुई।

Image Source : Social Mediaकुत्ते की देखभाल करने के लिए परिवार ने निकाली भर्ती।

नौकरी के लिए परिवार ऑफर कर रहा 1 करोड़ रुपए

बता दें कि अभी तक 400 लोगों ने इसके लिए अप्लाई भी कर दिया है। रिक्रूटर ने आगे बताया कि उनका क्लाइंट एक अरबपति है इसलिए वह अपने कुत्ते के लिए दुनिया की सबसे बेस्ट सर्विस चाहता है। इसके लिए वह अच्छा-खासा पैसा भी खर्च करने को तैयार है। नौकरी को लेकर डिस्क्रिप्शन में लिखा है- हमारे क्लाइंट को अनुभव वाले डॉग नैनी की तलाश है। जो कुत्तों की देखभाल करने में माहिर हो और कुत्ते को एक खुशनुमा जिंदगी दे सके। जो भी व्यक्ति इस नौकरी के लिए चयन होगा वह परिवार के साथ ही रहेगा। इस नौकरी के लिए हमारा क्लाइंट काफी हद तक गंभीर भी है और वह इस नौकरी करने वाले व्यक्ति को साल का 1,27,227 डॉलर यानी कि करीब 1 करोड़ रुपए देने को तैयार हैं।

Image Source : Social Mediaरिक्रूटर ने निकाल जॉब डिस्क्रिप्शन।

Image Source : Social Mediaकुत्ते की देखभाल के लिए चाहिए आदमी।

नौकरी के लिए परिवार ने रखी शर्त

  • ये नौकरी फुल टाइम के लिए है।
  • कुत्ते को परिवार का सदस्य मानकर उसकी देखभाल करनी होगी।
  • कुत्ते की दवाओं और ट्रैवलिंग का ध्यान रखना होगा।
  • कुत्ते की ट्रेनिंग अच्छी होनी चाहिए।
  • डॉग नैनी का भी व्यवहार कुत्ते और परिवार के प्रति अच्छा होना चाहिए।
  • चयनित शख्स को कभी भी काम करना होगा।
  • कोई वर्किंग ऑवर फिक्स नहीं है।
  • वीकेंड और छुट्टियों पर भी काम करना होगा।
  • डॉग नैनी जो भी होगा उसे परिवार और कुत्ते की जरूरतों के हिसाब से काम करना होगा।

ये भी पढ़ें:

एक हाथ में गन दूसरे में सिगरेट, मस्ती में झूम रहे शख्स से अचानक चली गोली, फिर जो हुआ...

बीच सड़क कार की छत पर बैठ तलवार से काटा केक, वायरल Video का पुलिस ने लिया संज्ञान