A
Hindi News वायरल न्‍यूज दुबई से मायके आ रही लड़की ने मां से पूछा- क्या लाऊं, जवाब मिला- 10 किलो टमाटर ले आना बेटी, यहां बहुत महंगा है

दुबई से मायके आ रही लड़की ने मां से पूछा- क्या लाऊं, जवाब मिला- 10 किलो टमाटर ले आना बेटी, यहां बहुत महंगा है

ट्विटर पर एक पोस्ट धड़ल्ले से वायरल हो रहा है जिसमें भारत में टमाटर के भाव बढ़ जाने के बाद एक मां ने दुबई में रह रहे अपनी बेटी से 10 किलो टमाटर मंगवाया है।

टमाटर- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA भारत में कई जगहों पर टमाटर 80 रुपए किलो बिक रहा है।

पूरे भारत में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। किचन से टमाटर लगभग गायब ही हो गया है। महंगाई के मारे लोग टमाटर खाना ही बंद कर दिए हैं। किसी ने नहीं सोचा होगा कि टमाटर एक दिन इतना महंगा मिलेगा कि उसके सामने पेट्रोल सस्ता हो जाएगा। टमाटर से जुड़े कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। कभी किसी ने टमाटर की रखवाली के लिए बाउंसर रख लिया तो कभी किसी ने टमाटर चुराने के लिए जान की बाजी लगा दी। हाल में टमाटर से ही जुड़ा एक और पोस्ट सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। जिसे के बाद आपकी हंसी रुकने का नाम नहीं लेगी।

देश मे टमाटर के दाम बढ़े तो मां ने दुबई से मंगवाया

आपको बता दें कि सरकार ने टमाटरों के दाम में थोड़ी राहत तो दी है लेकिन टमाटर अभी भी 80 रुपए किलो बिक रहे हैं। इस वजह से लोग और भी ज्यादा सस्ते टमाटर की जुगाड़ में लगे हुए हैं। ट्विटर पर वायरल हो रही पोस्ट में एक यूजर ने बताया कि उसकी मां ने दुबई से 10 किलो टमाटर मंगवाया है। यूजर ने बताया कि उसकी बहन के बच्चों की गर्मियों की छुट्टी है ऐसे में वे लोग भारत आ रहे हैं। भारत आने से पहले उसकी बहन ने उसकी मां से पूछा था कि मैं दुबई से भारत आ रही हूं। आपके लिए कुछ लाना है क्या? इसके जवाब में यूजर की मां ने कहा कि जब आ रही हो तो 10 किलो टमाटर लेते आना। भारत में बहुत महंगा हो गया है।

दुबई से आया 10 किलो टमाटर

यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि मेरी बहन अपने बच्चों के समर वेकेशन के लिए दुबई से भारत आ रही है। उसने मां से पूछा कि आपके लिए दुबई से कुछ लाना है? जवाब में मेरी मां ने कहा 10 किलो टमाटर ले आना। अब मेरी बहन ने सूटकेस में 10 किलो टमाटर पैक कर के भेज दिए हैं। यूजर ने यह भी बताया कि उसकी बहन ने टमाटरों को पर्लपेट स्टोरेज जार में अच्छे से पैक करके सूटकेस में रखा था। इसके अलावा यूजर ने यह भी बताया कि अब वे लोग उन टमाटरों को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल कर रहे हैं।  

ये भी पढ़ें:

अहमदाबाद सड़क हादसे का Live Video आया सामने, तेज गति से चल रही जगुआर कार ने 9 लोगों को रौंदा

 

Video: तेज बहाव में यात्रियों से भरी जीप लेकर घुसा ड्राइवर, गाड़ी सहित सभी लोग पानी में बहे